यूपी न्यूज
गंगा उस पार बनारस की टेंट सिटी के सैलानी अब गंगा आरती भी कर सकेंगे,,,।

एजेंसी डेस्क : काशी में तैयार हो रहे हैं तंबुओं के शहरकेसैलानियों को सरकार कई तरह की सुविधा एं देनी जा रही है,चलिए जानते हैं इसके बारे में।

वाराणसी: योगी सरकार काशी में पर्यटन के क्षेत्र में नित नएआयाम जोड़ रही है,सरकार काशी केगंगा तट पर तम्बुओं का शहर बसा रही है। गंगा किनारे रेत पर बसने वाली टेंट सिटी में काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का भी आयो जन होगा। पर्यटक खुद भी मां गंगा की आरती कर सकेंगे। टेंट सिटी काशी के ऐतिहासिक घाटों के ठीक सामने रेत पर बस रही है। गंगा किनारे तंबुओं के शहर से पर्यटक ख़ूबसूरत धनुषाकार घाटों का नजारा देख सकेंगे, टेंट सिटी की शुरुआत 15 जनवरी से प्रस्तावित है।

काशी के कायाकल्प के बाद इसके बदलते स्वरुप को निहारने के लिए वाराणसी में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में योगी सरकार पर्यटकों को काशी और मां गंगा का अनूठा अहसास दिलाने के लिए गंगा के तट पर टेंट सिटी बसा रही है.वाराणसी विकास प्राधिक रण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि टेंट सिटी बना रही दो कंपनियों को 10 जनवरी तक कामों को अंतिम रूप देने को कहा गया है।

काशी के घाटों का आकर्षण पूरी दुनिया में है. काशी का अल्हड़पन व गंगा किनारे बसे घाटों की जिंदगी, उनके जीवन का दर्शन व गंगा के अहसास के लिए यहां पूरे विश्व से लोग आते है. तंबुओं में प्रवास करने वाले सैलानी काशी की प्रसिद्ध सुबह-ए-बनारस की छठा के अहसास के साथ मां गंगा की आरती भी कर सकेंगे. दुनिया के सबसे प्राचीन व जीवंत शहर काशी में 15 जनवरी से टेंट सिटी सैलानियों से गुलजार होगी
