Headlines
Loading...
मोदी सरकार का गिफ्ट : मुफ्त टीवी: वाह! फ्री राशन के बाद अब फ्री में देखें टीवी! केंद्र सरकार उठाएगी खर्चा,,,।

मोदी सरकार का गिफ्ट : मुफ्त टीवी: वाह! फ्री राशन के बाद अब फ्री में देखें टीवी! केंद्र सरकार उठाएगी खर्चा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (नई दिल्ली),।केद्र सरकार की ओर से आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

घरों में मुफ्त अनाज देने के साथ ही अब सरकार ने फ्री डिश टीवी भी देने का फैसला किया है।दूरदर्शन और आकाशवाणी की दशा सुधारने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।

2,539 करोड़ खर्च होंगे,,,,,,,

मोदी सरकार की कैबिनेट में तय हुआ है कि दूरदर्शन और आकाशवाणी की दशा सुधारने के लिए 2,539 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

फ्री डिश किसे मिलेगी?,,,,,,,

सरकार ने कहा है कि देश के अंदरूनी, सीमावर्ती और आदिवासी इलाकों में रहने वाले लोगों को मुफ्त में पकवान मुहैया कराए जाएंगे। इन इलाकों में करीब 7 लाख लोगों के घरों में फ्री डिशेज लगाई जाएंगी। केंद्र इस योजना के जरिए डीटीएच का विस्तार करने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही पुराने स्टूडियो इक्विपमेंट और ओबी-वान को पूरी तरह से बदलने की योजना बनाई जा रही है।

दूरदर्शन के अंतर्गत 36 चैनल आते हैं,,,,,,,

वर्तमान में दूरदर्शन के अंतर्गत लगभग 36 टीवी चैनल आते हैं। वहीं, इनमें से 28 क्षेत्रीय चैनल हैं और आकाशवाणी के पास फिलहाल करीब 500 प्रसारण केंद्र हैं।

सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की,,,,,,,

सरकार ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि इससे देश में रोजगार भी बढ़ेगा. साथ ही कंटेंट की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। देश भर में टीवी, रेडियो समेत कई क्षेत्रों में रोजगार सृजित होंगे, जिससे युवाओं को अपना हुनर ​​दिखाने का मौका मिलेगा।

वीडियो की गुणवत्ता में सुधार होगा,,,,,,,

दूरदर्शन में बड़े बदलाव के साथ ही सरकार वीडियो की क्वॉलिटी में भी सुधार करेगी। इसके साथ ही पुराने ट्रांसमीटर को भी बदलने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने कहा है कि वह नए एफएम ट्रांसमीटर लगाएगी और पुराने ट्रांसमीटरों को अपग्रेड करने का फैसला किया है।