Headlines
Loading...
वाराणसी : चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत,,,।

वाराणसी : चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,वाराणसी)। राजातालाब क्षेत्र में बढ़ैनी कला गांव के पास रविवार दोपहर चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। 

Published from Blogger Prime Android App

वहीं, चार माह का बेटा और मां घायल हो गई। उधर, टक्कर के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। राजातालाब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भिजवाया। 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी अंजली गुप्ता (25) अपनी मां ऊषा गुप्ता (50) और चार माह के बेटे को लेकर मिर्जापुर के अदलपुरा में स्वामी रामपाल के सत्संग में शामिल होने के लिए निकली। बढैनी कला के पास अंजली दोपहर साढ़े 12 बजे पहुंची थी कि अचानक सामने से आए चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। स्कूटी पर पीछे बैठी मां ऊषा और चार माह का बेटा सड़क के एक तरफ गिरे तो वहीं अंजली बीच सड़क पर गिरी। 

अंजली को कुचलते हुए चार पहिया वाहन चालक भाग निकला। अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सकों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मां को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। वहीं, बेटे को चोट नहीं आई। मातलदेई चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। 

परिजनों के अनुसार अंजली की शादी भदोही के दल्लोपुर में हुई थी। पिछले छह माह से वह अपने मायके में ही रह रही थी। पिता बासुदेव की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार महिला ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। 

चार माह के बेटे को लेकर परिजन चिंतित,,,,,,, 

मां ऊषा देवी जैसे ही होश में आई तो वह बेटी की मौत सूचना मिलते ही बेसुध हो गई। मां यही कहती रही कि ई ललनवा कब कइसे रही...। बिलखते और रोते हुए परिजनों को देख हर किसी की आंखें डबडबा गई।