Headlines
Loading...
यूपी, बस्ती : डुमरियागंज सांसद के जन्मदिन पर छात्र-छात्राओं में बांटे गए मोबाइल फोन,,,।

यूपी, बस्ती : डुमरियागंज सांसद के जन्मदिन पर छात्र-छात्राओं में बांटे गए मोबाइल फोन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (बस्ती, ब्यूरो),।बनकटी। सूर्य बक्श पाल कन्या इंटर व पीजी कॉलेज भरवलिया के प्रबंधक और डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल का सोमवार को जन्मदिन मनाया गया।

Published from Blogger Prime Android App

मुख्य अतिथि मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा व विशिष्ट अतिथि डीएम. प्रियंका निरंजन ने 47 छात्रों को मोबाइल फोन वितरित किया। 

मंडलायुक्त ने कहा कि सांसद जगदंबिका पाल ने इस अति पिछड़े क्षेत्र का नाम देशभर में रोशन किया। छात्र-छात्राओं का इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। डीएम ने कहा कि मानव जीवन मिलना सौभाग्य की बात है। जो अपने जीवन से अन्य जिंदगियों को रोशनी दे, वही मनुष्य बड़ा कहलाता है। जगदंबिका पाल लोक कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। 

सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सबका आशीर्वाद ही उनकी पूंजी है। यही मुझे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

प्राचार्य डॉ. अजीत प्रताप सिंह और अरविंद पाल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम का संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया। 

इस विशिष्ट मौके पर जेपीत्रिपाठी महेंद्र सिंह, जगदीश शुक्ला, कृष्ण चंदर सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, उदयशंकर शुक्ला, सरोज मिश्रा, गोपेश्वर पाल, डॉ. अनिल मौर्य, डॉ. राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।