Headlines
Loading...
कटरा : श्रद्धालुओं के लिए फिर खुले माता वैष्णोदेवी की प्राचीन गुफा के कपाट,लगा भक्तों का तांता,,,।

कटरा : श्रद्धालुओं के लिए फिर खुले माता वैष्णोदेवी की प्राचीन गुफा के कपाट,लगा भक्तों का तांता,,,।



Published from Blogger Prime Android App

मां वैष्णो देवी : (कटड़ा)। बीते दो-तीन दिन के उपरांत मंगलवार को मौसम में सुधार हुआ और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।

 Published from Blogger Prime Android App

दिनभर गुनगुनी धूप खिली रही, हालांकि बर्फीली हवाएं लगातार चलती रही।श्रद्धालु अपनी वैष्णो देवी यात्रा के दौरान मार्ग पर विश्राम करने के उपरांत जयकारे लगाते हुए "जय माता दी" कहते हुए लगातार भवन की ओर रवाना होते रहे। आधार शिविर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा बिना किसी परेशानी के लगातार श्रद्धालुओं को उपलब्ध रही। इसके साथ ही बैटरी कार सेवा के साथ ही रोपवे यानी की पैसेंजर केवल कार सेवा भी श्रद्धालुओं को लगातार उपलब्ध हो रही।

Published from Blogger Prime Android App

वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा में लगातार कमी के चलते श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। बीती देर रात खराब मौसम के चलते मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत की ऊपरी चोटियों पर 3 इंच से 4 इंच ताजा हिमपात दर्ज किया गया। हालांकि खराब मौसम को लेकर श्रद्धालुओं को उम्मीद थी कि मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही अन्य स्थानों पर ताजा हिमपात होगा। परंतु श्रद्धालुओं को फिलहाल मायूसी ही हाथ लगा।

श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोली गई प्राचीन गुफा,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के लिए खोली गई प्राचीन गुफा गणतंत्र दिवस आदि को लेकर बीते 23 जनवरी को बंद कर दी गई थी। अब ये सब बीत जाने के उपरांत श्री मातावैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड द्वारा एक बार फिर सेप्राचीन गुफा श्रद्धालुओं के लिए खोल दी गई है। वर्तमान में श्रद्धालु दिन के साथ ही रात्रि के समयभी प्राचीन गुफा से होकर मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालु अपने परिवार की सुख शांति की कामना लगातार कर रहे हैं।

दिन के समय श्रद्धालुओं के लिए करीब 11 बजे से लेकर 1 बजे तक, तो वहीं रात्रि के समय 11बजे से लेकर देर रात 3 बजे तक प्राचीन गुफा श्रद्धालुओं के लिए खोली जा रही है। जिसको लेकर श्रद्धालु पूरी तरह से उत्साहित हैं। 

फरवरी माह में देशभर में परीक्षाओं को लेकर आम तौर पर मां वैष्णो की यात्रा में कमी रहती है। उम्मीद है कि फरवरी माह में भी श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के द्वार खुले रहेंगे।

मां के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

अब तक 511000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं। जारी वर्ष के पहले 30 दिन यानी कि 30 जनवरी तक 511393 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में नतमस्तक हो चुके हैं और रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का निरंतर आना जारी है। 31 जनवरी यानी कि मंगलवार शाम 4 बजे तक करीब 11000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे।

श्रद्धालु आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर परिजनों के साथ गर्म कपड़े पहनकर जयकारे लगाते हुए जय माता दी लगातार कहते हुए मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं। मां वैष्णो देवी यात्रा में निरंतर कमी के चलते मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही आधार शिविर कटड़ा फिलहाल खाली-खाली नजर आ रहा है।जानकारों का मानना है देशभर में जारी परीक्षाओं के उपरांत यानी कि होली पर्व के बाद ही मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी शुरु हो जाएगी।