Headlines
Loading...
जैसी आजादी मुसलमानों को भारत में, वैसी आजादी दुनिया में कहीं नहीं, मुस्लिम धर्मगुरू का बयान,,,।

जैसी आजादी मुसलमानों को भारत में, वैसी आजादी दुनिया में कहीं नहीं, मुस्लिम धर्मगुरू का बयान,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : CPI(M) समर्थक और सुन्नी मुस्लिम संगठन से जुड़े धर्मगुरू पोनमाला अब्दुल खदर मुसलियार ने कहा है कि, भारत जैसा कोई दूसरा देश नहीं है जहां इस्लामों के लिए स्वतंत्रता है, यहां तक कि खाड़ी देशों में भी हम मुसलमानों के लिए इतने अच्छे काम नहीं किये जाते है।

Published from Blogger Prime Android App

केरल में जाम-इय्याथुल उलमा के सचिव पोनमाला अब्दुल खदर मुसलियार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "जब आप दुनिया के विभिन्न देशों को देखते हैं, तो भारत जैसा कोई दूसरा देश नहीं है, जहां हम इस्लामी स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं।खाड़ी देशों में भी नहीं। भारत जैसी स्वतंत्रता कहीं नहीं है। मलेशिया जैसे देशों में भी हमें अपनेइस्लामी काम की आजादी नहीं दिखती है, जैसा कि भारत में है। हम भारत में जो सांगठनिक कार्य कर रहे हैं, क्या वह कहीं और संभव होगा? भारत जैसा कोई दूसरा देश नहीं है जो इस्लामी काम के लिए उपयुक्त हो।''

मुस्लियार रविवार को कोझिकोड में सुन्नी स्टूडेंट्स फेडरेशन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। केरल में एपी सुन्नी खंड अपनी वामपंथी विचारधारा के लिए जाना जाता है, और इसके सर्वेसर्वा अबूबकर मुसलियार वह धर्मगुरू हैं, जो अक्सर अपने वाम-समर्थक स्टैंड के लिए जाने जाते हैं। 

उधर, अपने संबोधन में, केरल हज कमेटी के अध्यक्ष सी. मुहम्मदफैजी ने कहा कि समुदाय खुद ही कई गलतफहमियों के लिए जिम्मेदार है। "सरकार या अन्य संगठनों की आलोचना करने का कोई मतलब नहीं है।" जहां भी जरूरत हो, समुदाय को खुद को सही करना चाहिए। कार्यक्रम में आईयूएमएल के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल ने कहा कि अगर मुसलमान भारत में सुरक्षित हैं, तो यह संविधान की ताकत के कारण है। क्योंकि भारत की राजनीति संविधान में विश्वास करती है।