Headlines
Loading...
नव वर्ष पर विंध्याचल में बना श्रद्धालुओं के दर्शन करने का रिकॉर्ड, माता के जयकारे से गूंजीं गलियां,,,।

नव वर्ष पर विंध्याचल में बना श्रद्धालुओं के दर्शन करने का रिकॉर्ड, माता के जयकारे से गूंजीं गलियां,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : नव वर्ष के पहले दिन रविवार को मां विंध्यवासिनी धाम दर्शनार्थियों से पटा रहा। 

Published from Blogger Prime Android App

शाम 7बजे के लगभग पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए। यह एक रिकॉर्ड है। मंगला आरती से पहले ही गर्भगृह की ओर जाने वाले मार्ग श्रद्धालुओं से भरे रहे।विभिन्न प्रकार के फूलों और रत्न जड़ित आभूषणों से श्रृंगार के बाद मां के भव्य स्वरूप की झलक पाने के लिए श्रद्धालु उत्साहित दिखे।

Published from Blogger Prime Android App

भोर से ही विंध्य धाम के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गंगा स्नान के बाद मंदिर से जुड़े विभिन्न गलियों के रास्ते में भक्त हाथों में नारियल, चुनरी, माला, फूल व प्रसाद लिए कतार में लगे रहे। माता के जयकारे से धाम की समस्त गलियां गूंजती रहीं।

किसी ने गर्भगृह तो किसी ने झांकी से ही मां विंध्यवासिनी के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए। मंदिर की छत पर भी साधक ध्यान में लगे रहे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में विराजमान अन्य देवी-देवताओं कि दर्शन किए। कुंड तक पहुंचकर हवन व अनुष्ठान किया। दर्शन व पूजन का सिल सिला देर रात तक चलता रहा।

माता काली व अष्टभुजा देवी के दर्शन किए,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

नव वर्ष पर रविवार को त्रिकोण मार्ग भी भक्तों से गुलजार रहा। मां विंध्यवासिनी के दर्शन बाद अधिकांश भक्तों ने माता काली और अष्टभुजा देवी के भी दर्शन किए। कोई पैदल तो कई ने वाहनों से काली खोह स्थित मंदिर पहुंचकर माता काली के दर्शन किए।

चुनार किला पहुंची पर्यटकों की भीड़,,,,,,,

नव वर्ष पर लोगों ने देवी-देवताओं के दर्शन-पूजन के साथ ही पर्यटन स्थलों पर पहुंचकर भी आनंद लिया। गंगा तट पर स्थित चुनार के ऐतिहासिक किला में आसपास के इलाकों के अलावा प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, संत रविदास नगर, गाजीपुर, जौनपुर आदि स्थानों से काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे।

Published from Blogger Prime Android App

चुनार किला में पर्यटकों ने रानी सोनवा का मंडप, विशाल योगी बाबा भतृहरि नाथ की समाधि, विशालकाय बाउली आदि का नयनाभिराम लिया। इस दौरान पर्यटक भगवान विष्णु के पद चिन्हों की आकृति वाले दुर्ग की कारीगरी व सोनवा मंडप की नक्काशी की सराहना करते हुए नजर आए।

राजगढ़ मार्ग पर स्थित दुर्गामंदिर, टेकौर स्थित मां काली मंदिर, सहित अन्य मंदिरों में भी लोगों ने पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। नव वर्ष पर जरगो जलाशय क्षेत्र में भी सैलानियों की भीड़ लगी रही। परिवार के साथ वाराणसी, चंदौली, भदोही व सोनभद्र आदि जिलों के सैलानियों ने बाटीचोखा का आनंद उठाया।