Headlines
Loading...
चंदौली के धनापुर ब्लॉक में कृषि विशेषज्ञों की मौजूदगी में होगा विशाल किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी,,,।

चंदौली के धनापुर ब्लॉक में कृषि विशेषज्ञों की मौजूदगी में होगा विशाल किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (चंदौली, ब्यूरो)।भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी और फार्ड फाउंडेशन से संचालित बायोटेक 

Published from Blogger Prime Android App

किसान परियोजना के अंतर्गत शनिवार को चंदौली जनपद के धानापुर ब्लॉक के ग्राम़ खड़ान स्थित बाबा परमहंस जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में विशाल किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

विशाल किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक, निति नियंता किसानों को फसल एवं सब्जी उत्पादन पशुपालन उन्न कृषि उपकरण एवं कृषि बाजार आदि सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। 

किसान मेले में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उपमहानिदेशक प्रसार डाॅ. यू.एस.गौतम, कृषि वैज्ञानिक व बीएचयू के पूर्व कुलपति डाॅ. पंजाब सिंह सहित कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शामिल होंगे। मेले का संयोजन शिवनंदम फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी कर रही है। 

ये जानकारी भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान की ओर से दी गई।