Headlines
Loading...
वाराणसी : स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए चौक थाने में तहरीर,,,।

वाराणसी : स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए चौक थाने में तहरीर,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव और प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए मंगलवार शाम श्री काशी सत्संग मंडल ने चौक थाने में तहरीर दी और उनके गिरफ्तारी की भी मांग की।

Published from Blogger Prime Android App

श्री रामचरितमानस पर मौर्य के विवादित बयान और ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां जलाने से नाराज श्री काशी सत्संग मंडल ने इसकी निंदा की।

श्री काशीसत्संग मंडल केमीडिया प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में श्री रामचरितमानस पाठ चल रहा है। इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरित मानस पर विवादित बयान दिया है। सपाकार्यकर्ताओं ने रामचरितमानस की प्रतियां जलाई। ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी होनी चाहिए। ऐसे अराजक तत्व जो समाज में दंगा फसाद फैलाने की नियत से श्री रामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ पर टिप्पणी कर रहे हैं इनको तत्काल जेल भेजा जाए। 

Published from Blogger Prime Android App

दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा खुलकर उतर आया है।विरोध स्वरूप राजधानी लखनऊ में श्री रामचरितमानस की विवादित अंश की प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस मामले में लखनऊ में ही स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों को नामजद किया गया है, साथ ही कुछ अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार पहले ही किया गया है।