एमपी न्यूज़
पोस्टर लेकर लड़का शादी के लिए ढूंढ रहा खास दुल्हन, बोला- दहेज भी मैं ही दे दूंगा बस,,,देखे वीडियो,,,।

एजेंसी डेस्क : एम.पी.छिंदवाड़ा:: आजकल जिसे देखो, वह ही सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहता है।

कोई टैलेंट से वायरलहोनाचाहता है तो कोई अपने यूनिक स्टाइल से लेकिन इंटरनेट पर एक लड़का अपनी डिमांड से वायरल हो गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी क्या डिमांड है, जो लड़के ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।
आजकल लोग सोशल मीडिया पर पहचान पाने के लिए एक से बढ़कर एक तरीके अपनाते हैं, लेकिन इन महाशय का आइडिया आपको हंसा-हंसा कर परेशान कर सकता है। वैसे तो आमतौर पर आपने देखा होगा कि लड़के वाले हमेशा लड़की पक्ष से भारी-भरकम दहेज की डिमांड करते हैं, वहीं, लड़की वाले भी ज्यादा बेटियों के लिए सरकारी नौकरी वाला दामाद ही ढूंढते हैं पर इस बार का दांव जरा उल्टा हो गया है।
जी हां, ये महाशय शादी के लिए लड़की ढूंढने निकले हैं वो भी बिना पैरेंट्स के लेकिन इन्होंने जो मजेदार डिमांड रखी है, वह इंटर नेट पर लोगों को खूब पसंद आ रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का पोस्टर लेकर बीच बाजार में खड़ा है। वहां आसपास से लोग गुजर रहे हैं।और पोस्टर पर लिखा है कि शादी के लिए सरकारीनौकरी वाली लड़की चाहिए, "दहेज मैं खुद दे दूंगा"।
