Headlines
Loading...
वाराणसी : गंगा पार टेंट सिटी में खुलेगी अस्थाई पुलिस चौकी, इंस्पेक्टर रैंक को बनाया जाएगा प्रभारी,,,।

वाराणसी : गंगा पार टेंट सिटी में खुलेगी अस्थाई पुलिस चौकी, इंस्पेक्टर रैंक को बनाया जाएगा प्रभारी,,,।

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(आदित्यउर्फमुन्ना),(ब्यूरो),। वाराणसी में गंगा पार रेती पर बस रहे टेंट सिटी की सुरक्षा खुद कंपनी करेगी। 

Published from Blogger Prime Android App

कानून व्यवस्था के लिहाज से कमिश्नरेट पुलिस की अस्थाई चौकी खुलेगी। जिसमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और चार हेड कांस्टेबल की तैनाती होगी।सभी की आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में ड्यूटी रहेगी। पेट्रोलिंग और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अस्थाई पुलिस चौकी पर होगी। 

हफ्ते भर के अंदर ही चौकी पर तैनात होने वाले प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। डीसीपी काशी आरएस गौतम ने बताया कि टेंट सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी लल्लू एंड संस और गुजरात की कंपनी प्रिवेज कम्यूनिकेशन की अपनी खुद की सुरक्षा होगी। कंपनी की ओर सिक्योरिटी गार्ड रखे जा रहे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

सीसी कैमरे का जाल कंपनी बिछा चुकी है। अंदर कंट्रोल रूम बनाया गया है। टेंट सिटी में ठहरने वाले पर्यटकों की 24 घंटे की निगरानी होगी। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी कमिश्नरेट पुलिस के कंधे पर है। अस्थाई चौकी खोली जाएगी, जिसमें इंस्पेक्टर रैंक को प्रभारी बनाया जाएगा। दो एसआई और चार कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी। 

Published from Blogger Prime Android App

नमो घाट होगा टेंट सिटी का प्रवेश द्वार,,,,,,,

गंगा के सुरम्य तट पर बस रही टेंट सिटी तक जाने के लिए नमो घाट पर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। सैलानियों को पहले नमो घाट आना होगा, फिर नाव से काशी की अद्भुत छटा निहारते हुए गंगा पार टेंट सिटी तक जाया जा सकेगा। इसके लिए मोटरबोट के इंतजाम भी किए गए हैं। गुजरात के कच्छ के रणोत्सव की तर्ज पर तंबुओं के शहर में काशी महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। जनवरी से मई तक कई आयोजनों की शृंखला के जरिये पर्यटकों को जोड़ा जाएगा।

रणोत्सव की तर्ज पर काशी महोत्सव,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

टेंट सिटी के पर्यटकों को काशी के धर्म, कला और संस्कृति से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सैलानियों के पैकेज को भी विस्तार दिया जा रहा है। पैकेज में पूरे बनारस के धर्म, कला और साहित्य को समाहित करने का प्रयास किया गया है। दो रात और तीन दिन या इससे ज्यादा दिन का पैकेज लैने वाले पर्यटकों को सिटी टूर सहित अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। टेंट सिटी बसाने वाली कंपनियां भी पर्यटकों की सुविधा का ख्याल रख रही हैं।

कंपनियों की तरफ से मोटर बोट के इंतजाम किए जा रहे हैं। सैलानी टेंट सिटी में 15 जनवरी से ठहरेंगे। लिहाजा, पर्यटन का केंद्र भी बनाया जा रहा है। पर्यटकों के लिए वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा रहेगी। यहां स्पीड बोट, बनाना बोट, ऑल टैरेन मोटरसाइकिल (एटीवी) सहित अन्य तरह की खेल की सुविधाएं भी होंगी। दरअसल, उद्घाटन से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।