Headlines
Loading...
वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए शहर से बाहर जाएगा बस अड्डा,,,।

वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए शहर से बाहर जाएगा बस अड्डा,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, वाराणसी)। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में वाराणसी शहर में संचालित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आज हुई। 

Published from Blogger Prime Android App

इसमे प्रमुख विभागों द्वारा अपनी प्रगति की जानकारी दी गई। सीवरेज सिस्टम की समीक्षा में चीफ इंजीनियर जलनिग़म द्वारा बताया गया कि वर्तमान में ट्रांस वरुणा के क्षेत्रों को भी शामिल किया जा रहा है.नये परिसीमन में 84 नये वार्डों को जोड़ा गया है। जलकल की ओर से बताया गया है कि शहर में 7 एसटीपी वर्तमान में काम कर रहे हैं।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक,,,,,,,

मुख्यसचिव की ओरसेजनसंख्या के सापेक्ष कम कनेक्शन पर इसको और बढ़ाने कानिर्देशदिया साथ ही जल कनेक्शन प्रक्रिया को एकदम सरल करने तथा प्रक्रिया को 1 पन्ने में समेटने को कहा ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से दिक्कतों का सामना न करना पड़े। 

उन्होंने दोनों के कनेक्शन को फिर से रिव्यू करने की जरूरत बताया ताकि सभी घरों तक पहुंच सुनिश्चित हो सके तथा हो रहे राजस्व घाटे को कम किया जा सके। विद्युत विभाग को भी अपने कनेक्शन 25 प्रतिशत तक और बढ़ाने का निर्देशमुख्यसचिव ने दिया, शहर में लगने वाले जाम की समस्या पर एसीपी ट्रैफिक द्वारा प्रोजेक्ट के माध्यम से जानकारी दी गई। 

चोक पॉइंट्स, अवैध बिल्डिंग का निर्माण, शहर में कई जगह अवैध रूप से चल रहे बस अड्डे इत्यादि कारणों को शहर के जाम में अनावश्यक रूप से बाधक बताया गया। मुख्य सचिव द्वारा जाम की समस्या से निजात को किसी ट्रैफिक एजेंसी एक्सपर्ट को हायर करने का सुझाव दिया ताकि वो उसके द्वारा स्थायी समाधान सुझाया जा सके।

रोपवे परियोजना की समीक्षा में संबंधित संस्था द्वारा बताया गया कि वाराणसी कैंट से गोदौलिया के बीच कुल 5 स्टेशन बनेंगे। जिसमें 30 टावर होंगे परियोजना पर कुल 553 करोड़ खर्च का अनुमान है। 

विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिये बजट पर काम चल रहा है, मुख्य सचिव ने संस्था से कहा कि यह समयबद्ध प्रोजेक्ट है इसलिए इसके काम को तेजी से पूरा करने पर ध्यान दिया जाये।

बनारस में सुगम यातायात हेतु प्रस्तावित सेतुओं के संबंध में भी बात हुई जिसमें रिंग रोड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय होते हुए सारनाथ रेलवे स्टेशन तक चार लेन एलिवेटेड मार्ग,चांदपुर चौराहे से लोहता बाजार होते हुए रिंग रोड तक प्रस्तावित दो लेन का एलिवेटेड मार्ग, कैंट-लहरतारा-मोहनसराय मार्ग पर भुल्‍लनपुर चौराहे पर आरओबी निर्माण, सुन्दरपुर से रविदास पार्क तक अस्सी नदी पर दो लेन एलिवेटेड मार्ग का निर्माण,लहरतारा चौराहे से नरिया तिराहे तक उपरी गामी सेतु निर्माण इत्यादि प्रमुख रहे।

लोक निर्माण विभाग द्वारा बैठक में बताया गया कि शहर के अंदर 4 सड़कें तथा बाहर की 2 सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव किया गया है।

इसमें संपूर्णानंद मलदहिया -लोहा मंडी मार्ग चौड़ीकरण, सिगराचौराहे से रथयात्रा कमच्छा मार्ग होते हुए गुरुधाम चौराहे तक चौड़ीकरण रथयात्रासे महमूरगंज मंडुआडीह, मुढैला मार्ग तक इत्यादि का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई।

मुख्य सचिव ने पुलिस को होटलों में फायर सुरक्षाउपकरण स्थापित कराने एवं सभी मानकपूर्णकराने के निर्देश दिए.संत रविदास मंदिर प्रोजेक्ट की प्रगति भी मुख्य सचिव ने जानी, वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल द्वारा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बुद्धा सर्किट की प्रगति के बारे में मुख्य सचिव को विस्तार से बताया गया। 

उन्होंने बताया कि इसके द्वारा सारनाथ एरिया का ओवरआल विकास सुनिश्चित किया जाएगा। ड्रेनेज,सीवरेज व केबलिंग का कार्य प्रगति पर है।केबलिंग अंडर ग्राउंड कराई जा रही है साराकार्य जुलाई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा, इसके पश्चात वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने शहर के बाहर बनने वाले नए बस अड्डों के बारे में प्रस्तुतीकरण किया गया। 

मुख्य सचिव ने शहर के चारों तरफ बस अड्डे बनाए जाने की अपेक्षा सिर्फ दो तरफ इसे बनाए जाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही नई मंडलीय कार्यालय बिल्डिंग के बारे में चर्चा की गई।