Headlines
Loading...
देवरिया में दबंगों ने सिपाही को पीटकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली दहशत,,,।

देवरिया में दबंगों ने सिपाही को पीटकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली दहशत,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क:(ब्यूरो,एन.के.यादव),। देवरिया:: जनपद में चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने रविवार को एक सिपाही की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी।

Published from Blogger Prime Android App

यह घटना लार थाना क्षेत्र के महाल मंझरिया गांव की है। सिपाही छुट्टी पर अपने घर आया था। 

लार थाना क्षेत्र में सिपाही की हत्या से लोगों में दहशत फैल गई है। महाल मंझरिया गांव में सिपाही को दबंगों ने लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई,इस घटना सेपरिजनों में चीख पुकार मच गई है। पुलिस चुनावी रंजिश को लेकर हुए विवाद के चलते हत्याकीआशंका जता रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

लार थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी विश्वजीत शाह (30) यूपीपी में सिपाही थे। इसकी तैनाती जौनपुर जिले में थी, पत्नी की तबीयत अचानक खराब होने जाने केचलते सिपाही विश्वजीत शाह घटना के करीब तीन दिन पहले अपने घर आया था। रविवार की शाम को गांव के वर्तमान प्रधान पक्ष के लोग विश्वजीत शाह के घर के अंदर घुस आए और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर सिपाही की हत्या उसके ही दरवाजे पर कर दी। हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। नववर्ष के पहले दिन की खुशियां पलक झपकते ही मातम में बदल गई,ग्रामीण इस घटना सेभयभीत हो गए हैं और अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इसके चलते गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, घटना के बाद हमलावर घर छोड़ कर फरार हो गए है। पुलिस के अनुसार, सिपाही का इससे पहले कई बार विवाद हुआ था।

ग्रामीणों ने पूछताछ में बताया कि मृतक सिपाही विश्वजीत शाह का बड़ा भाई बिरजू प्रधानी का चुनाव लड़ा था लेकिन,वह चुनाव हार गया था। इसके बाद से ही चुनावी रंजिश गांव के लोगों से चल रही थी, हालांकि, बिरजू इस वक्त किसी शहर में काम करता है. वह गांव में नहीं रहता है. जिन लोगों पर हत्या का आरोप है वे लोग इसी गांव के रहने वाले सपा नेता उमेश यादव की हत्या की भी धमकी कई बार दे चुके हैं। इसकी शिकायत भी उमेश लार पुलिस को कई बार कर चुके हैं। लेकिन, पुलिस उनकी शिकायत गंभीरता से नहीं ले रही है। सलेमपुर सीओ ने बताया कि पुरानी रंजिश में सिपाही की हत्या हुई है, परिजन 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे है। फिलहाल, पुलिस की मुकदमे की कार्रवाई में जुट गई है।