Headlines
Loading...
अजब-गजब; जय श्रीराम लिख 'पर्वत' की तरह प्रशासन ने उठा लिया हनुमान मंदिर, जानें क्या है मामला?

अजब-गजब; जय श्रीराम लिख 'पर्वत' की तरह प्रशासन ने उठा लिया हनुमान मंदिर, जानें क्या है मामला?



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ ब्यूरो),।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला खबर सामने आई है। 

Published from Blogger Prime Android App

यहां नेशनल हाईवे निर्माण के बीच में आ रहे एक 150 साल पुरानी हनुमान मंदिर को शिफ्ट किया जा रहा है।हैरानी की बात ये है कि मंदिर को तोड़ा नहीं जा रहा, बल्कि हाइड्रॉलिक जैक मशीनों के साथ खिसकाया जा रहा है।

कई फीट तक खिसकाया गया,,,,,,

शाहजहांपुर के तिलहर की एसडीएम राशी कृष्णा ने बताया कि तीन माह से हनुमान मंदिर को शिफ्ट करने का काम चल रहा है। अब तक 16 फीट ऊंचे हनुमान मंदिर को सफलतापूर्वक पीछे खिसकाया गया है। जानकारी के मुताबिक यह मंदिर करीब 150 साल पुराना बताया गया है। कुछ माह पहले इस स्थान से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 24 को फोर लेन किया जा रहा है।

स्थानीय लोग कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन,,,,,,,

मीडिया रिपोर्ट्स की मांनें तो यह मंदिर हाईवे के बीचोंबीच आ रहा था। पहले प्रशासन इसे पूरी तरह से हटाने की फिराक में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। मंदिर की एक दीवार पर जय श्री राम भी लिखा हुआ है। लोगों का कहना है कि इस प्रसिद्ध मंदिर के साथ उनकी आस्था जुड़ी हुई है। काफी संख्या में लोग यहां आते हैं। वहीं प्रशासन ने भी विरोध के बीच मंदिर को शिफ्ट करने का काम जारी रखा।

जैक और मशीनों से मंदिर को उठाया,,,,,,,

जानकारी के मुताबिक मंदिर को लेकर कई बार हिंदूवादी संगठन विरोध कर चुके हैं। वहीं प्रशासन की ओर से बताया गया है कि मंदिर को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाए बिना शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है। इस काम में सैकड़ों हाइड्रॉलिक जैक का इस्तेमाल किया गया है। जैक से मंदिर का उठाकर मशीनों द्वारा धीरे-धीरे खिसकाया जा रहा है। मंदिर का उसके मूल स्थान से 16 फीट खिसका दिया है।

Published from Blogger Prime Android App