Headlines
Loading...
बहनोई के निधन के बाद बहन को सांत्वना देने पहुंचे CM योगी, 250 पुलिसकर्मी सुरक्षा में रहे तैनात,,,।

बहनोई के निधन के बाद बहन को सांत्वना देने पहुंचे CM योगी, 250 पुलिसकर्मी सुरक्षा में रहे तैनात,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : CM योगी आदित्य नाथ शुक्रवार को राजनगर एक्सटेंशन में पहुंचकर अपनी बहन पुष्पा चौधरी को सांत्वना दी। 

Published from Blogger Prime Android App

मुख्यमंत्री के बहनोई राजेंद्र चौधरी की बुधवार रात बीमारी के कारण निधन हो गया था।बृहस्पतिवार को राजेंद्र चौधरी के पार्थिव शरीर का निगम बोध घाट दिल्ली में अंतिम संस्कार हुआ था, लेकिन मुख्यमंत्री मुंबई में होने के कारण यहां नहीं पहुंच पाए थे। मुंबई से लौटते ही वह यहां पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजदू थे।

पहले भी अचानक सोसायटी पहुंचे थे CM,,,,,,,

राजनगर एक्सटेंशन की एमजीआइ घरौंदा सोसायटी में रविंद्र चौधरी पत्नी पुष्पा के साथ रहते थे। इससे पहले दंपती वैशाली में रहते थे और करीब ढाई साल पहले राजनगर एक्सटेंशन में शिफ्ट किया था। रविंद्र को चार साल पहले भी ब्रेन हैमरेज हुआ था। अगस्त में गाजियाबाद दौरे पर आए मुख्यमंत्री रात के वक्त अचानक सोसायटी पहुंचकर दंपती से मिले थे। तब भी रविंद्र की तबीयत खराब थी। मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद ही लोगों को पता चला था कि दंपती उनके रिश्तेदार हैं।

शुक्रवार सुबह ही मुख्यमंत्री का गाजियाबाद आने का कार्यक्रम तय हो गया था, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र, डीएम राकेश कुमार सिंह के साथ डीसीपी ग्रामीण डा. ईरज राजा, एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा व एडीसीपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां दो बजकर 57 मिनट पर पहुंचे और तीन बजकर 44 मिनट पर बाहर निकले। बहन के फ्लैट पर उनके साथ सिर्फ वीके सिंह अंदर गए थे। यहां वह बहन और भांजे धर्मेंद्र समेत अन्य रिश्तेदारों से मिले और उन्हें सांत्वना दी।

सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त,,,,,,,

मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने सोसायटी में पहुंचकर मुख्य द्वार से प्रवेश व निकास पर पाबंदी लगा दी थी। दूसरे गेट से लोग आवाजाही कर रहे थे। साथ ही मीडियाकर्मियों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी। कई थानों की फोर्स एमजीआइ घरौंदा व इसके आसपास और रूट पर तैनात की गई थी। 250 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे। सुरक्षा के इतने कड़े बंदोबस्त थे कि सूचना विभाग के अधिकारियों को भी सोसायटी में प्रवेश नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री का काफिला बिना हूटर बजाए आया और इसी तरह यहां से रवाना भी हो गया।

मुख्यमंत्री की एक झलक को लालायित दिखे लोग,,,,,,,

मुख्यमंत्री के आने की सूचना पाकर केडीपी ग्रैंड सवाना व आसपास की सोसायटियों में रहने वाले लोग मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को लालायित दिखे। सड़क पर लोगों की बढ़ती संख्या देख पुलिस ने सख्ती की और लोगों को सोसायटी के अंदर से ही देखने की हिदायत दी।