नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश बीजेपी (UP BJP) संगठन में बदलाव और नई टीम को लेकर तैयारियों की खबरों के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आज दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की है.
केशव मौर्य ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. केशव मौर्य की अमित शाह से मुलाकात इसलिए और भी अहम हो जाती है क्योंकि यूपी बीजेपी संगठन में इन दिनों बदलाव किए जाने की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने अमित शाह को फूलों का गुलदस्ता दिया और गले में पटका पहनाया. केशव मौर्य ने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, "आज नई दिल्ली में मा0 गृह व सहकारिता मंत्री, भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले आदरणीय श्री अमित शाह जी से उनके आवास पर आत्मीय भेंटकर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया. भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आदरणीय गृह मंत्री जी का हार्दिक आभार."
दरअसल पिछले कुछ दिनों से यूपी में बीजेपी की नई टीम और संगठन के बदलाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. जिसके बाद जल्द ही यूपी बीजेपी संगठन में कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है. हालांकि इसके लिए अभी आलाकमान के ओर से हरी झंडी नहीं मिली है, लेकिन सूत्रों की माने तो मकर सक्रांति के बाद यूपी बीजेपी के प्रभारी को बदला जा सकता है. इसके अलावा जनवरी के अंतिम या फरवरी के दूसरे सप्ताह तक नए प्रभारी के नाम की घोषणा हो सकती है. 16-17 जनवरी को दिल्ली में होने वाली बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद नए प्रभारी के नाम को फाइनल किया जा सकता है.