Headlines
Loading...
CM Yogi के आगमन पर शहर में रहेगा रूट डायवर्जन, इन सड़कों पर 'NO रहेगी ,,,।

CM Yogi के आगमन पर शहर में रहेगा रूट डायवर्जन, इन सड़कों पर 'NO रहेगी ,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान 30 मिनट तक यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। 

Published from Blogger Prime Android App

हालांकि, शव वाहन व एंबुलेंस को नहीं रोका जाएगा। एडीसीपी यातायात डीके पुरी के अनुसार, पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी वाहन को अर्दली बाजार, चौकाघाट नहीं जाने दिया जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

अंबेडकर चौराहा से कचहरी की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। भोजूबीर से सर्किट हाउस की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। गोलघर कचहरी से पुलिस लाइन जाने पर रोक रहेगी। रामनगर चौराहा से सामनेघाट कोई भी वाहन नहीं जाएगा।

Published from Blogger Prime Android App

यह वाहन हाईवे के रास्ते जाएंगे। सामनेघाट और सीर गेट से कोई भी वाहन बीएचयू गेट मालवीय चौराहा नहीं आ सकेगा। संकट मोचन तिराहे से कोई भी वाहन रविदास गेट चौराहा की ओर नहीं जाएगा। नरिया तिराहे से बीएचयू गेट की ओर नहीं जाया जा सकेगा।

Published from Blogger Prime Android App

गोदौलिया चौराहे से मैदागिन की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। मैदागिन से गोदौलिया जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी। एडीसीपी यातायात के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के समय ही यातायात व्यवस्था में बदलाव लागू रहेगा।