यूपी न्यूज
CM Yogi के आगमन पर शहर में रहेगा रूट डायवर्जन, इन सड़कों पर 'NO रहेगी ,,,।
एजेंसी डेस्क : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान 30 मिनट तक यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा।
हालांकि, शव वाहन व एंबुलेंस को नहीं रोका जाएगा। एडीसीपी यातायात डीके पुरी के अनुसार, पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी वाहन को अर्दली बाजार, चौकाघाट नहीं जाने दिया जाएगा।
अंबेडकर चौराहा से कचहरी की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। भोजूबीर से सर्किट हाउस की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। गोलघर कचहरी से पुलिस लाइन जाने पर रोक रहेगी। रामनगर चौराहा से सामनेघाट कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
यह वाहन हाईवे के रास्ते जाएंगे। सामनेघाट और सीर गेट से कोई भी वाहन बीएचयू गेट मालवीय चौराहा नहीं आ सकेगा। संकट मोचन तिराहे से कोई भी वाहन रविदास गेट चौराहा की ओर नहीं जाएगा। नरिया तिराहे से बीएचयू गेट की ओर नहीं जाया जा सकेगा।
गोदौलिया चौराहे से मैदागिन की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। मैदागिन से गोदौलिया जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी। एडीसीपी यातायात के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के समय ही यातायात व्यवस्था में बदलाव लागू रहेगा।