Headlines
Loading...
मौनी अमावस्या पर अयोध्‍या, काशी, प्रयागराज में उमड़ा आस्‍था का सैलाब, CM Yogi ने ट्वीट की अदभुत तस्‍वीरें,,,।

मौनी अमावस्या पर अयोध्‍या, काशी, प्रयागराज में उमड़ा आस्‍था का सैलाब, CM Yogi ने ट्वीट की अदभुत तस्‍वीरें,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, च‍ित्रकूट में गंगा क‍िनारे और अयोध्‍या में पव‍ित्र सरयू में आज मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर आस्‍था का सैलाब उमड़ पड़ा। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रयागराज में जहां अब तक एक करोड़ से अध‍िक श्रद्धालु आस्‍था की डुबकी लगा चुके हैं, वहीं अयोध्‍या काशी में भी भक्‍तों के स्‍नान और ध्‍यान का क्रम जारी है। प्रयागराज माघ मेला में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर आस्था का ज्वार फूट पड़ा है। विपरीत मौसम भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा को नहीं डिगा सका। शनिवार भोर से शुरू हुए इस महास्नान में लाखों स्नानार्थियों ने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई 

Published from Blogger Prime Android App

प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से दावा किया गया कि सुबह 12 बजे तक एक करोड़ लाख लोगों ने स्नान किया। मेला भीड़ बढ़ने पर क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान सुबह आठ बजे ही लागू कर दिया गया। संगम जाने वाले प्रमुख मार्गों को बंद कर दिया गया है। स्नानार्थियों को अन्य 16 स्नान घाटों पर भेजा जा रहा है। संगम समेत सभी घाटों पर स्नान करने के बाद फौरन वहां से चले जाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम से बोला जा रहा है। उधर श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कराया जा रहा है।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी में शुक्रवार देर रात बारिश के बाद ठंड का असर बढ़ गया, लेकिन शनिवार को मौनी अमावस्या के मौके पर इस ठंड पर लोगों की आस्था भारी पड़ी और पश्चिम वाहिनी मां गंगा के तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में लोगों ने मां गंगा में डूबकी लगाकर घर-परिवार के लिए मंगलकामना की

आज सुबह से ही लोगों की भीड़ बलुआ तट होने लगी थी। न केवल स्थानीय बल्कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा पूर्वांचल के जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मउ,आजमगढ़, सोनभद्र,मिर्जापुर सहित बिहार के समीपवर्ती जिले के श्रद्धालुओं पहुंचे हुए थे। 

Published from Blogger Prime Android App

लगभग एक किलोमीटर के दायरे में डुबकी लगाने के लिए महिला व पुरुषों का हुजूम दिखाई दे रहा था। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा से आशी र्वाद लिया। चंद्रावती से लेकर बलुआ घाट तक लगभग पांच किलोमीटर के क्षेत्र में पश्चिम वाहिनी मां गंगा के बलुआ तट पर ऐसा लग रहा था कि साक्षात देवलोक उतर आया हो। हर कोई मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर मां गंगा की गोद मेंडुबकीलगाकर पुण्य का भागी बनने के लिए आतुर नजर आ रहा था।

Published from Blogger Prime Android App

अयोध्‍या में मौनी अमावस्या पर उमड़ा आस्था का ज्वार, लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई डुबकी,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

मौनी अमावस्या के अवसर पर राम नगरी में आस्था का ज्वार उमड़ा। राम जन्मभूमि, कनक भवन, हनुमानगढ़ी आदि प्रमुख मंदिरों से जुड़े मार्गों सहित राम नगरी के अधिकांश मार्ग श्रद्धालुओं से पटे रहे। पौ फटने से पूर्व ही नगरी के हजारों मंदिरों और धर्मशाला में पूर्व संध्या से ही डेरा जमाए श्रद्धालुओं ने पुण्य सलिला सरयू की ओर रुख किया। तड़के से लेकर संपूर्ण प्रथम बेला तक सरयू से लगे प्रमुख मार्ग सहित विभिन्न मार्ग श्रद्धालुओं से पटे रहे।

Published from Blogger Prime Android App

यद्यपि भोर के कुछ घंटे को छोड़ मौसम अनुकूल रहा, किंतु सुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु पूरे उत्साह से सरयू में डुबकी लगाते रहे और बगैरकिसी हड़बड़ाहट के गोदान तथा अन्य प्रकार के दान सहित पूजन की परंपरा का निर्वहन करते रहे। 

अधिकांश श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान के बाद पौराणिक महत्व की पीठ नागेश्वरनाथ में विराजे भूत भावन भगवान शिव के अभिषेक को वरीयता दी। नंगे पांव हाथों में जल लेकर श्रद्धालु दुश्वारियां और भीड़ के दबाव की चिंता किए बिना भोले बाबा का अभिषेक करते रहे।

Published from Blogger Prime Android App

राम नगरी पहुंचे श्रद्धालुओं ने शिव भक्तों के साथ श्री राम और उनके प्रिय दूत हनुमान जी के भी प्रति आस्था अर्पित की। सुबह के कुछ घंटों तक हनुमानगढ़ी चौराहा से लेकर हनुमानगढ़ी की सीढ़ियां और गर्भगृह के सम्मुख तक तिल तक रखने की जगह नहीं थी। भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अमला सर्दी में पसीना बहाता रहा। रामलला के दर्शन मार्ग पर स्थित दशरथ महल भीश्रद्धालुओं से पटा रहा। 

दशरथ महल पीठाधीश्वर महंत देवेंद्र प्रसाद आचार्य श्रद्धालुओं को मुक्त हस्त से आशीर्वाद देते रहें। उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या पूर्णता अंतर्मुखी होकर ईश्वर का स्मरण और दान पुण्य का पर्व है। रामलला के दर्शन मार्ग पर भी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही।