राष्ट्रीय न्यूज
Fact Check: 'कोरोना के कारण देश में लगेगा लॉकडाउन', जानें वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई,,।
एजेंसी डेस्क : नई दिल्ली,Fact Check News: चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया समेत कई देशों में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है।
इसे देखते हुए भारत में भी खास एहतियात बरते जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है। चीन सहित कई देशों के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट भी अनिवार्य की गई है, इसी बीच देश में कोरोना को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैलाईं जा रही हैं।
अब सोशल मीडिया पर एक खबर वारयल की जा रही है जिसमें कहा जा रहा हैकिकोरोना के कारण देश में लॉकडाउन लगेगा और अगले 20 दिनों तक स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे. इस वायरल खबर को पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने फर्जी बताया है।
लॉकडाउन की फर्जी खबर वायरल,,,,,,,
ट्विटर पर इसके बारेमें प्रतिक्रिया देते हुए पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने कहा कि सोशल मीडिया पर कई खबरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 के कारण देश में लॉकडाउन लगेगा और स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे. पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने कहा कि ये सभी दावे फर्जी हैं. कोविड से जुड़ी ऐसी किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले फैक्ट चेक अवश्य करें।
कोरोना को लेकर सरकार सतर्क,
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत के किसी हवाई अड्डे पर पहुंच रहे यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है. इसमें कहा गया था कि भले ही उन्होंने मूल रूप से किसी भी देश से यात्रा शुरू की हो
देश में कोविड की स्थिति,,,,,,,
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,78,956) दर्ज की गयी है. संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,707 है।