Headlines
Loading...
जौनपुर में FCI गोदाम पर सीबीआई ने मारा छापा, पूछताछ में कर्मचारी की बिगड़ी हालत,,,।

जौनपुर में FCI गोदाम पर सीबीआई ने मारा छापा, पूछताछ में कर्मचारी की बिगड़ी हालत,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : ब्यूरो,जौनपुर में केंद्रीय भंडारण निगम (FCI) के गोदाम में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की, रात करीब 9 बजे तक यह छापेमारी चलती रही। सीबीआई टीम ने करीब पांच घंटे तक तीन कर्मियों से पूछताछ की.

Published from Blogger Prime Android App

जौनपुरः शाहंगज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम रेलवे फाटक के पास एफसीआई गोदाम में  दोपहर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने छापेमारी की। लेवी पर चावल की आपूर्ति में अवैध धन वसूली के मामले में हुई इस कार्रवाई से एफसीआई के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने करीब पांच घंटे तक तीन कर्मियों से पूछताछ की, इस दौरान कुछ नकदी भी बरामद किए जाने की सूचना है, रात नौ बजे तक छापे की कार्रवाई जारी रही।

बता दें कि शाहंगज कोतवाली स्थित ताखा पश्चिम में स्थित एफसीआई के गोदाम पर चावल की सप्लाई में गुणवत्ता परख के नाम पर धन उगाही किए जाने की शिकायत मिली थी. इसके क्रम में सीबीआई की टीम ने छापे की कार्रवाई की।

ताखा पश्चिम स्थित रेलवे फाटक के पास केंद्रीय भंडारण निगम के गोदाम में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) अपने अनाज को रखता है. वहीं, कैंपस में ही विभागीय ऑफिस भी मौजूद हैं, जिसमें तैनात कर्मचारियों के संबंध में सीबीआई को शिकायत मिली कि लेवी के चावल की सप्लाई में गुणवत्ता परख के नाम पर अच्छी खासी रकम कीवसूली की जा रही है।

इस शिकायत पर सीबीआई की एक टीम गठित हुई और दोपहर एफसीआई गोदाम पर पहुंची। टीम ने मौके से तीन कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य कर्मचारी मौके से भागने में कामयाब हो गए,टीम ने कार्यालय से कुछ नकदी बरामद की है।

सीबीआई टीम में शामिल सदस्यों ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया.उधर, एफसीआई से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया, सीबीआई टीम के पूछताछ के दौरान एक की कर्मचारी की हालत बिगड़ी। एफसीआई के गोदाम में छापे की कार्रवाई के दौरान टीम ने तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू की। रात करीब साढ़े सात बजे एक कर्मचारी की हालत बिगड़ गई। ऐसे में कड़ी सुरक्षा के बीच उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ।