यूपी न्यूज
लखनऊ,रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में दस पर FIR दर्ज,5आरोपी गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, लखनऊ)। पीजीआई पुलिस ने रामचरित मानस की प्रतियां फाड़ने और जलाने के मामला के 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
पीजीआई पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें आरोपी सत्येंद्र कुशवाहा, यशपाल सिंह, देवेंद्र प्रताप यादव, सुरेश सिंह यादव, मोहम्मद सलीम हैं। इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेलभेजा दिया है। रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने और जलाने का वीडियो वायरल हुआ था, वहीं वायरल वीडियो के आधार पर इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
लखनऊ पुलिस ने रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी के वृंदावन इलाके मेंअखिलभारतीय ओबीसी महासभा नामक एक संगठन के सदस्यों द्वारा कथित रूप से रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में 10 लोगों पर मामला दर्ज किया था, इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता सतनाम सिंह लवी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई पीजीआई थाने में 10 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी लोगों की तलाश जारी है, इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 142, 143, 153 ए, 295, 295 ए, 298, 504, 505, 506 और 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस प्राथमिकी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा देवेंद्र प्रताप यादव, यशपाल सिंहलोधी, सत्येंद्र कुशवाहा, महेंद्र प्रताप यादव, सुजीत यादव, नरेश सिंह, एसएस यादव, संतोष वर्मा, सलीम और अन्य अज्ञात शामिल हैं।
वहीं भारतीय ओबीसी महासभा के पदाधिकारी देवेंद्र प्रताप यादव ने इस मामले को लेकर कहा था कि जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में बताया गया है कि हमने रामचरितमानस की प्रतियां जलाई थीं,यह कहना गलत है कि रामचरितमानस कीआपत्तिजनक टिप्पणियों की फोटोकॉपी, जो 'शूद्रों' (दलितों) और महिलाओं के खिलाफ थीं, और फोटोकॉपी पेज को सांकेतिक विरोध के रूप में जला दिया।
रामचरितमानस जलाना दुखद- डिप्टी सीएम,ब्रजेश पाठक,,,,,,,
वहीं रामचरितमानस जलाए जाने को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हिंदू धर्म को कमजोर करने का काम कभी सफल नहीं होगा। रामचरितमानस जलाना दुखद है, रामचरितमानस पर यह पहली बार हमला नहीं हो रहा है। इससे पहले भी यह लोग इस तरह की हरकत कर चुके हैं।