Headlines
Loading...
G-20 Summit: अब शहर की सड़कों पर नहीं मार सकेंगे शॉर्ट कट,पैदल सड़क पार करने वालों के लिए होगी ये व्यवस्था,,,।

G-20 Summit: अब शहर की सड़कों पर नहीं मार सकेंगे शॉर्ट कट,पैदल सड़क पार करने वालों के लिए होगी ये व्यवस्था,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),।G-20 से पहले शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए प्रशासन वृहद कार्ययोजना तैयार कर रहा है। 

Published from Blogger Prime Android App

पहले चरण में शहर के प्रमुख इलाकों के डिवाइडरों के अनावश्यक कट को बंद किया जाएगा।जहां कट की जरूरत होगी, वहां जेब्रा क्रासिंग होगी ताकि पैदल सड़क पार करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

जिन सड़कों पर डिवाइडर हैं वहां स्थायी बैरिकेडिंग होगी। जहां डिवाइडर नहीं हैं, वहां सड़क पार करने की अलग व्यवस्था तैयार की जा रही है। 

शहर में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अनावश्यक कट की वजह से भी शहर में जाम लगता है। शहर के अंदर सिगरा, कैंट, लंका, पड़ाव, तेलियाबाग, मलदहिया समेत सौ से अधिक स्थानों पर जगह-जगह छोटे-छोटे कट हैं। इन्हें प्रशासन ने बंद करने का निर्णय लिया है। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को इन कट को बंद कराने की जिम्मेदारी दी गई है। 

लोकनिर्माण विभागकेअधिशासी अभियंता केके सिंह के मुताबिक जी-20 के पहले शहर के अना वश्यक कट को बंद करने की तैयारी है। इसका सर्वे पूरा कर लिया है। 100 से अधिक स्थानों के कट बंद करने के लिए तकरीबन दो किमी सीमेंटेड बैरिकेडिंग बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 

सड़क किनारे से हटाए जाएंगे अनावश्यक खंभे,,,,,,,

शहर की20सड़कों काचौड़ीकरण करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शहर में कई ऐसी जगहें भी हैं जहां पर अनावश्यक खंभे हैैं। ऐसे खंभों को भी हटाया जाना है। इसके लिए यातायात पुलिस, बिजली निगम और बीएसएनएल के अधिकारी लगाए गए हैं। 

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इस समय सर्वे कार्य चल रहा है। सर्वे में अधिकांश स्थल चिह्नित किए जा चुके हैं।