Headlines
Loading...
बड़ी खबर : अभी-अभी Hot Air Balloon की इमरजेंसी लैंडिंग: वाराणसी से उड़े तीन हॉट एयर बैलून भूले रास्ता, काशी से पहुंचे चंदौली,,,।

बड़ी खबर : अभी-अभी Hot Air Balloon की इमरजेंसी लैंडिंग: वाराणसी से उड़े तीन हॉट एयर बैलून भूले रास्ता, काशी से पहुंचे चंदौली,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट:एस.के.गुप्ता,। वाराणसी के डोमरी गांव में चल रहे हॉट एयर बैलून फेस्टिवल के दौरान उड़े तीन हॉट एयर बैलून अपना रास्ता भूल गए। 

Published from Blogger Prime Android App

मुगलसराय थाना क्षेत्र के हिनौली गांव में सुबह आठ बजे के करीब उनकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।खबर मिलते ही हॉट एयर बैलून देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

हॉट एयर बैलून को कार से वाराणसी ले जाया गया। वहीं उसमें सवार विदेशी यात्रियों को भी कार से ही वाराणसी भेजा गया।

वही मुगलसराय थाना प्रभारी से जब पूछा गया तो मुगलसराय थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि, हमें हॉट एयर बैलून के उतरने की कोई सूचना नहीं मिली है,और न ही इस संदर्भ की कोई जानकारी है। 

बता दें कि वाराणसी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 जनवरी से 20 तक जल से लेकर नभ तक खासआयोजन किया गया है। इस अद्भुत आयोजन में जमीन से आकाश तक विविध रंग देखने को मिलेंगे। चार दिवसीय एयर बैलून फेस्टिवल का शुभारंभ मंगलवार सुबह को हो गया है। 

तो अगर आप एडवेंचर केशौकीन हैं और पहले कभी वाराणसी नहीं आए हैं, तो ये अच्छा मौका है। हॉट एयर बैलून और बोट रेस देखने का शानदार मौका है।