Headlines
Loading...
Hot Air Balloon: काशी बना पर्यटन केंद्र, टेंट सिटी के साथ हॉट एयर बैलून और बोट फेस्टिवल का मजा उठा रहे लोग,,,।

Hot Air Balloon: काशी बना पर्यटन केंद्र, टेंट सिटी के साथ हॉट एयर बैलून और बोट फेस्टिवल का मजा उठा रहे लोग,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी में 4 दिवसीय हॉट एयर बैलून और बोट फेस्टिवल शुरू हो गया है। 

Published from Blogger Prime Android App

राज्य पर्यटन की उपनिदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि, यह फेस्टिवल को देश का प्रमुख पर्यटन कार्यक्रम बनाएं।

पिछले साल 7.5 करोड़ लोग पहुंचे थे वाराणसी,,,,,,,

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि हमें वाराणसी को देश का नंबर वन पर्यटन स्थल बनाना है। पिछले साल 7.5 करोड़ पर्यटक वाराणसी पहुंचे थे। प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि हम पर्यटकों को जोड़े रखने के लिए विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत कर रहे हैं।

पर्यटन निभाग ने जारी किया था लोगो,,,,,,,

यूपी पर्यटन विभाग ने हाल ही में इस कार्यक्रम के लिए एक लोगो (Logo) जारी किया था, जहां प्रीति श्रीवास्तव ने कहा था कि ढाल के आकार वाले इस लोगो में ‘काशी बैलून एंड बोट फेस्टिवल’ लिखा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन को ब्रांड बनाने के लिए विभाग ब्लिम्प्स, इन्फ्लेटेबल बैलून और फ्लोटिंग सिलिंडर भी पेश करेगा।

Published from Blogger Prime Android App

गंगा में तीन किमी के हिस्से में होगी बोटिंग,,,,,,,

उप पर्यटन निदेशक ने यह भी बताया कि दशाश्वमेध और नमो घाटों के बीच गंगा नदी के 3 किमी के हिस्से की मैपिंग बोट रेस के लिए की गई है, जो 17 से 20 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। बैलून फेस्टिवल में लोगों के लिए सुबह की उड़ानें, टेदरेड उड़ानेंऔर रात कीलाइटिंग शो का आयोजन हो रहा है।

पांच देशों की एजेंसियों को बुलाया गया,,,,,,,

उन्होंने यह भी कहा कि उत्सव के दौरान पैरामोटर गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस), जापान और कनाडा समेत पांच देशों की एजेंसियों को हॉट एयर बैलून फेस्ट के लिए बुलाया गया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि पांच देशों के पायलट और भारत के विभिन्न हिस्सों के 12 पायलट उत्सव में भाग ले रहे हैं।