यूपी न्यूज
Hot Air Balloon: काशी बना पर्यटन केंद्र, टेंट सिटी के साथ हॉट एयर बैलून और बोट फेस्टिवल का मजा उठा रहे लोग,,,।

एजेंसी डेस्क : वाराणसी में 4 दिवसीय हॉट एयर बैलून और बोट फेस्टिवल शुरू हो गया है।

राज्य पर्यटन की उपनिदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि, यह फेस्टिवल को देश का प्रमुख पर्यटन कार्यक्रम बनाएं।
पिछले साल 7.5 करोड़ लोग पहुंचे थे वाराणसी,,,,,,,
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि हमें वाराणसी को देश का नंबर वन पर्यटन स्थल बनाना है। पिछले साल 7.5 करोड़ पर्यटक वाराणसी पहुंचे थे। प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि हम पर्यटकों को जोड़े रखने के लिए विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत कर रहे हैं।
पर्यटन निभाग ने जारी किया था लोगो,,,,,,,
यूपी पर्यटन विभाग ने हाल ही में इस कार्यक्रम के लिए एक लोगो (Logo) जारी किया था, जहां प्रीति श्रीवास्तव ने कहा था कि ढाल के आकार वाले इस लोगो में ‘काशी बैलून एंड बोट फेस्टिवल’ लिखा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन को ब्रांड बनाने के लिए विभाग ब्लिम्प्स, इन्फ्लेटेबल बैलून और फ्लोटिंग सिलिंडर भी पेश करेगा।
