Headlines
Loading...
ICC.रैंकिंग में सिराज दुनिया के टॉप गेंदबाज बने,शमी को 11 स्थान का फायदा,शुभमन गिल भी टॉप-10 में, सूर्यकुमार अभी भी बल्लेबाजी में नंबर वन पर,,,।

ICC.रैंकिंग में सिराज दुनिया के टॉप गेंदबाज बने,शमी को 11 स्थान का फायदा,शुभमन गिल भी टॉप-10 में, सूर्यकुमार अभी भी बल्लेबाजी में नंबर वन पर,,,।

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

सिराज ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी, और इसी का फायदा उन्हें वनडे रैंकिंग में मिला है। सिराज के अलावा शमी और शुभमन गिल को भी शानदार प्रदर्शन का फायदा वनडे रैंकिंग में मिला है। सिराज ने पिछले एक साल में वनडे में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बाद वह ट्रेंट बोल्ट को हटाकर वनडे में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

2019 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले सिराज इस फॉर्मेट में भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल रहे थे। फरवरी 2022 में भारत की वनडे टीम में उनकी वापसी हुई। इसके बाद उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारतीय टीम में वापसी करने के बाद सिराज ने 20 वनडे मैच में 37 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। 28 साल के सिराज पहली बार वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हैं।भारत के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे की देखरेख में सिराज ने अतिरिक्त ट्रेनिंग की और अपने खेल के कई पहलुओं पर काम किया। इसी का फायदा उन्हें मिला है।

Published from Blogger Prime Android App

    *फोटो क्रेडिट- आईसीसी*

सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में नौ विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी चार विकेट झटके। इसके बाद वह 729 रेटिंग प्वाइंट के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। हालांकि, वह दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड से सिर्फ दो रेटिंग प्वाइंट आगे हैं। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी गेंदबाजों की रैंकिंग में 11 स्थान का फायदा हुआ है और वह 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Published from Blogger Prime Android App

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज पूरी होने के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में काफी बदलाव हुए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं,लेकिन अबटॉप-10 में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। शानदार फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक और शतक जड़ने के बाद 20 स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली सातवें और रोहित शर्मा आठवें स्थान पर हैं।

Published from Blogger Prime Android App

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे अपने शानदारशतक के बाद बल्लेबाजों की सूची में 13 स्थान सुधार कर 37वें स्थान पर पहुंच गए। आयर लैंड और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी ICC  रैंकिंग में फायदा हुआ है। आयर लैंड के युवा खिलाड़ी हैरीटेक्टर 12 स्थान की छलांगलगाकर13वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज जोश लिटिल 27 स्थान की छलांग लगाकर गेंदबाजों की सूची में 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Published from Blogger Prime Android App

मोहम्मद सिराज की माँ भी हुई भावुक,,,,,,,

मोहम्मद सिराज की इस प्रसिद्धी के बाद उनकी माँ बहुत खूश हैं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि,'आज उसके पिता होते, तो उन्हें बेहद गर्व होता. क्योंकि एक मां के तौर पर मुझे लगता है कि इतनी सफलता और प्रसिद्धि मिलने के बाद भी उसमें कोई बदलाव नहीं आया, वह सभी का ध्यान रखता है। वह चाहता था कि हम सभी स्टेडियम में बैठकर मैच देखें. उसी ने सारी व्यवस्था की थी।'

इसी दौरान सिराज की बहन सोफिया ने आईफोन भी दिखाया जो मोहम्मद सिराज ने उसे गिफ्ट दिया था।

सूर्यकुमार यादव के लिए भी अहम दिन,,,,,,,

बता दें सूर्यकुमार यादव के लिए भी 25 जनवरी की तारीख स्पेशल साबित हुई। सूर्या को आईसीसी ने टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज भले ही वनडे फॉर्मेट मे अच्छा प्रदर्शन ना कर पा रहा हो, लेकिन सूर्या टी20 फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं, यही वजह है कि आईसीसी ने इस खिलाड़ी को सलाम किया है।