खेल न्यूज
IND vs NZ 2nd ODI टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा,, श्रृंखला में 2-0 से आगे,,,।

एजेंसी खेल डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को रायपुर में खेला गया।

इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया, और न्यूजीलैंड की टीम को 108 रनों पर ऑलआउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में ही धमाकेदार जीत दर्ज कर 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।और यह सीरीज 2/0 से अपने नाम कर श्रृंखला में बढ़त बना लिया है।
सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 24 जनवरी दिन मंगलवार मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में होगी। जहां भारत की कोशिश होगी कि यह श्रृंखला 3/0 से क्लीन स्वीप करें।
कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 7 चौके-2 छक्के ठोक 51 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। हालांकि विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। वह 9 गेंदों में महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन ने 9 गेंदों में 8 रनों का योगदान दिया।
