Headlines
Loading...
IND vs NZ: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर से 4 संदिग्ध कश्मीरियों को हिरासत में लिया गया,,,।

IND vs NZ: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर से 4 संदिग्ध कश्मीरियों को हिरासत में लिया गया,,,।



Published from Blogger Prime Android App

IND vs NZ 3rd T20: :भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा और सीरीज का निर्णायक टी20 मुकाबला बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

मुकाबले में बीसीसीआई के अधिकारी और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी आएंगे।मैच से पहले स्टेडियम से एक बड़ी खबर आ रही है। मंगलवार को यहां से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर से जिन 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, वह ज्यादा उम्र के नहीं है। गुजराती चैनलों की माने तो हिरासत में लिए गए सभी लोग कश्मीरी हैं। इन लोगों की क्या संदिग्ध हरकतें थी, ये क्या कर रहे थे?इसकोलेकरजानकारी आना बाकी है। क्या ये संदिग्ध स्टेडियम परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, या इनके पास से कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी मिली है? ये अभी भी साफ़ नहीं है।

सचिन और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी पहुंचेंगे स्टेडियम,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

बीसीसीआई सचिव ने जानकारी दी थी कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से पहले अंडर19 विमेंस टीम के प्लेयर्स को सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी सम्मानित करेंगे। भारत की अंडर 19 टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। इसके बाद बीसीसीआई ने 5 करोड़ रूपये इनामी राशि का भी ऐलान किया था, ये राशि भी सम्मानित समारोह के दौरान सौंपी जाएगी। कई वीवीआईपी लोग स्टेडियम में मौजूद रहेंगे, यहां कड़ी पुलिस सुरक्षा का पहरा रहेगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतV/S न्यूजीलैंड निर्णायक मुकाबला,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

टी20 सीरीज का पहला मैचरांची में खेला गया था, जो न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीता था। लखनऊ में खेला गया दूसरा टी20 भारत ने जीतकर सीरीज बराबर की, अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला तीसरा टी20सीरीज कानिर्णायक मुकाबला है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 3-0 से हराया था। मैच शाम को 7 बजे से खेला जाएगा।