एजेंसी खेल डेस्क : भारत वर्सेस न्यूजीलैंड मैच के बीच एक दिवसीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है।
क्योंकि रायपुर में होने वाले भारत न्यूजीलैंड मैच की टिकट की बिक्री दोबारा शुरू हो गई है। इसमें 11 जनवरी को हुई बुकिंग के बाद की गई स्क्रूटनी में रद्द हुई टिकटों के अलावा बीसीसीआई कोटे की लगभग 3000 टिकट एक बार फिर आम दर्शकों के लिए जारी की गई है।
IND NZ Raipur ODI TICKETS रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के विनय बजाज ने बताया कि "बीसीसीआई कोटे की 6800 टिकटें नहीं बिकी थी. इन्हीं में से तकरीबन 3000 टिकट ऑनलाइन सिस्टम से बेचे जा रहे हैं. जिसके चलते एक मौका फिर दर्शकों को स्टेडियम में बैठकर मैच देखने का मिल जाएगा. यह टिकट पेटीएम में ऑनलाइन उपलब्ध हैं"।
19 जनवरी को पहुंचेगी दोनों टीमें: हैदराबाद में 18 जनवरी को पहला वन डे मैच खेला जा रहा है. भारत न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम 19 जनवरी की शाम 4:35 बजे रायपुर पहुंचेगी. दोनों टीमें एयरपोर्ट से सीधे होटल कोर्टयार्ड मैरियट पहुंचेंगी. जिसके बाद टीम का प्रैक्टिस शेड्यूल 20 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रहेगा।
लेजर शो का भी होगा रोमांच: 21 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक डे नाइट वनडे मैच खेला जाएगा. जिसके बाद स्टेडियम में दर्शकों के लिए विशेष लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने बताया कि "पहली बार इस प्रकार का शो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद होगा. इसका आनंद स्टेडियम में पहुंचे दर्शक उठा सकेंगे"।
सुरक्षा में 1600 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात: छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने बताया कि "भारत न्यूजीलैंड वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा का जिम्मा छत्तीसगढ़ पुलिस ने संभाला है. छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से भरपूर सहयोग किया जा रहा है. लगभग 1600 जवान मैच के दिन तैनात रहेंगे. इसके अलावा 500 बाउंसर्स भी मैदान में रहेंगे. चूंकि तमाम खिलाड़ी होटल मेरियोट में रुकेंगे. उनकी सुरक्षा के लिए हमारी छत्तीसगढ़ पुलिस रहेगी."।
IND vs NZ 2023 ODI और T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का शेड्यूल: इस सीरीज का पहला वनडेबुधवार को हैदराबाद में खेला जा रहा है, दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा, 24 जनवरी को तीसरा वनडे इंदौर में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इसी तरह पहला टी20 मैच 27 जनवरी को रांची में शाम 7:00 बजे से, दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को लखनऊ में शाम 7:00 बजे से, तीसरा टी20 मैच 01 फरवरी को अहमदाबाद में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।