एजेंसी खेल डेस्क : भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (INDvs NZ Live) के खिलाफ वनडे सीरीज 3/0 से जीतने के बाद तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज भी खेलनी है।
वहीं बीसीसीआई ने इस सीरीज की शुरुआत से पहले कुछ भारतीय खिलाड़ियों को बुधवार तक रांची पहुंचने को कहा है।बता दें कि, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली युवा टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 जनवरी से रांची, लखनऊ और अहमदाबाद में टी20 मैच खेलने हैं।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया बुधवार को रांची पहुंचेगी। पृथ्वी शॉ को मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह दिव्यांश सक्सेना को टीम में लिया गया है। वहीं राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहरतीन प्रदर्शन कर रहे थे, इस वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया। वहीं अक्षर पटेल और केएल राहुल अपनी-अपनी शादियों के कारण इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा जैसे होनहार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
बता दें कि,भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा। वहीं भारत की नजरें इस सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर बढ़त बनाने पर होंगी। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम,,,,,,,
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।