खेल न्यूज
IND vs NZ: भारत को बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से हुए बाहर,धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को मौका,,,।

एजेंसी खेल डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, मगर अहम सीरीज शुरू होने से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा।

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए है। बीसीसीआई ने मंगलवार को अय्यरके बाहर होनेकीजानकारी दी।

अय्यर पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। अब वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे. अय्यर की जगह रजत पाटीदार को मौका दिया गया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर और आखिरी मैच इंदौर में खेला जाएगा. अय्यर के बाहर होने के बाद अब सूर्यकुमार यादव के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के मौके अब बढ़ गए हैं।
सूर्या के लिए बने मौके,,,,,,,

सूर्या को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों से बाहर रखा गया था। अय्यर श्रीलंका के खिलाफ वनडेसीरीज में भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। हालांकि वो तीनों मैच में कोई खास बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 28, 28 और 38 रन की पारी खेली थी।
