खेल न्यूज
IND vs SL: 3 महीने बाद टीम इंडिया में लौटे जसप्रीत बुमराह, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे,,,।
एजेंसी खेल डेस्क : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी हो गई है।
बुमराह श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे। बीसीसीआई ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी है। बीसीसीआई की ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है।
आपको बता दें कि बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर थे। इन तीन महीनों में बुमराह एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट से दूर रहे।
सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं बुमराह,,,,,,,
बीसीसीआई की ओर से बताया गया है कि बुमराह को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की ओर सेफिट घोषित कर दिया गया है और इसीलिए उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 27 दिसंबर को जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया था तो उस वक्त बुमराह फिट थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने किसी तरह की जल्दबाजी को किनारे करते हुए बुमराह को टीम में नहीं शामिल किया था, लेकिन जब एनसीए ने बुमराह को फिट घोषित कर दिया तो बुमराह को टीम में शामिल कर लिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होगा। वहीं बुमराह ने 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी इंटरनेशन मैच खेला था।
श्रीलंका के लिए यह है भारतीय टीम,,,,,,,
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), इशान किशन (wk), हार्दिक पांड्या (vc), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का शेड्यूल,,,,,,,
10 जनवरी को पहला वनडे गुवाहटी में खेला जाएगा,,,।
12 जनवरी को दूसरा वनडे कोलकाता में खेला जाएगा,,,।
15 जनवरी को तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा,,,।