खेल न्यूज
IND vs SL: कोहली-गिल की धूम,टीम इंडिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर,जवाब में श्रीलंका73रन बनाकर मैच रिकॉर्ड 317रन से हारकर शृंखला3/0 से गवा बैठी,,,।

भारतीय क्रिकेट टीम ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में विशााल स्कोर खड़ा किया है।

टीम इंडिया ने विराट कोहली के बेहतरीन शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 390 रन बनाए हैं.कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी शतक 116 रन जमाया।
विराट कोहली ने अपनी पारी में 110 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के अलावा आठ छक्के ठोके, गिल ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और दो छक्के मारे, गिल का ये वनडे करियर का दूसरा शतक था, इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जमाया था.वहीं ये कोहली का वनडे में दूसरा सर्वोच्च स्कोर (166)है।

भारत की तूफानी शुरुआत,,,,,,,
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीत बल्लेबाजी चुनी, रोहित और गिल ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी। दोनों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया, 95 रनों पर हालांकि भारत ने अपना पहला विकेट खोया चामिका करुणारत्ने ने रोहित को आउट कर भारत को पहला झटका दिया, रोहित ने 49 गेंदों पर 42 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के मारे, इसके बाद गिल और कोहली ने विकेट पर पैर जमाए और श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की।
गिल ने अपना शतक पूरा कर लिया था और वह 226 रनों के कुल स्कोर पर कासुन रचिता की गेंद पर बोल्ड हो गए। रचिता की गेंद को गिल ने निकलकर मारने का प्रयास किया लेकिन चूक गए और बोल्ड हो गए।
