खेल न्यूज
IND vs SL: आखिरी ओवर के रोमांच पर हार्दिक ने दी प्रतिक्रिया,भारत ने श्रीलंका से पहला (T20) 2 रनों से जीता,अक्षर ने डाला था 20वां ओवर,,,।

एजेंसी स्पोर्ट्स डेस्क। टीमइंडिया ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ की है।

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेले गए पहले T20 मैच में टीमइंडिया ने श्रीलंका को 2 रन के अंतर से हरा दिया।श्रीलंका को जीत के लिए 163 रन की दरकार थी, लेकिन टीम केवल 159 रन बनाकर आउट हो गई।

जीत से उत्साहित कप्तानहार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर अक्षर से करवाने को लेकर कहा "मैं इस टीम को और भी मुश्किल परिस्थितियों में आजमाना चाहता हूं जिससे हमें बड़े मैचों में मदद मिलेगी। द्विपक्षीय सीरीज में हम बहुत अच्छे हैं और खुद को चैलेंज देना चाहते हैं। ईमानदारी से कहू्ं तो सभी युवा लड़कों ने आज की स्थिति में बेहतरीन काम किया।

शिवम मावी को लेकर हार्दिक पांड्या,,,,,,,
मावी से बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि बातचीत सिंपल थी। "मैंने शिवम मावी को आइपीएल में गेंदबाजी करते देखा था। मुझे पता था उसकी ताकत और उसने ऐसा ही किया। मैं भी उसकी जगह होता तो अपनी स्ट्रैंथ पर ही काम करता।

मैच की बात करें तो हार्दिक ने बल्ले से 27 गेंद पर 29 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। गेंदबाजी में भले ही वह विकेटलेस रहे, लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने इस मैच में खुद को साबित भी किया। चाहे अक्षर से आखिरी ओवर कराना हो या फिर अहम मौकों पर मावी को गेंद थमानी हो, उन्होंने हर फैसले से प्रभावित किया।
