एजेंसी खेल डेस्क : इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड : : न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर सिटी के दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीता,और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।
दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों का कहर,,,,,,,
न्यूजीलैंड की पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही मोहम्मद शमी और सिराज खान और हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 15 रन पर न्यूजीलैंड की आधी टीम को पवेलियन लौटी दी।
दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया है। सिर्फ 15 रन पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पांचवां झटका दिया। उनकी बॉल पर कीवी टीम के कप्तान टॉम लाथम 17 बॉल पर एक रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके पहले मोहम्मद शमी ने 2 विकेट एक विकेट मोहम्मद सिराज और 1 विकेट हार्दिक पांड्या ने लिया। इस प्रकार न्यूजीलैंड की टीम 17 में उम्र तक 50 रन भी नहीं बना पाई थी। पिछले मैच के हीरो रहे न्यूजीलैंड टीम के माइकल ब्रेसवेल आज मोहम्मद शमी के एक आउटस्विंगर पर बेहतरीन तरीके से तीसरे शिकार हुए। मोहम्मद शमी ने उन्हें 22 गेंदों पर चलता किया।
न्यूजीलैंड का छठा विकेट 56 रन पर गिरा।