Headlines
Loading...
NCC स्थापना दिवस पर पीएम.मोदी बोले- भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी अमृत पीढ़ी,₹75 का स्मारक सिक्का जारी,,,।

NCC स्थापना दिवस पर पीएम.मोदी बोले- भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी अमृत पीढ़ी,₹75 का स्मारक सिक्का जारी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी की रैली में पहुंचे।

Published from Blogger Prime Android App

इस दौरान पीएम मोदी ने NCC कैडेट्स को संबोधित किया। NCC के 75 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने एक स्मारक सिक्का जारी किया, इसके अलावा NCC की रैली में प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज हर तरफ चर्चा है कि भारत का समय आ गया है। पूरी दुनिया आज भारत की तरफ देख रही है। देश की युवा शक्ति का डंका बज रहा है। आज सभी युवाओं को मंच देने की कोशिश है।

Published from Blogger Prime Android App

पीएम मोदी ने कहा, आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में NCC भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इन वर्षों में NCC का जिन लोगों ने प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं,मैं राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं.पीएम मोदीनेकहा,आज इस समय मेरे सामने जो NCC में कैडेट हैं वो तो और विशेष हैं। विविधताओं से भरी हुई मगर "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के मूल मंत्र को हिंदुस्तान के कोने-कोने में लेकर जाने वाला ये कार्यक्रम हमेशा-हमेशा याद रहेगा।

देश के विकास में NCC की मुख्य भूमिका,,,,,,,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NCC की भूमिका पर भी बात की,,,। उन्होंने कहा, आप NCC कैडेट के रूप में भी और देश के युवा के रूप में भी एक अमृत पीढ़ी का नेतृत्व करते हैं। ये अमृत पीढ़ी आने वाले 25 वर्षों में देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाएगी। देश के विकास में NCC की क्या भूमिका है, ये हमने देखा है। पीएम बोले, हमें कैडेट्स के दृढ़ संकल्प पर गर्व है, एनसीसी कैडेट्स ने बहुत प्रशंसनीय काम किया है, पीएम ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स का देश के विकास में अहम योगदान हैं।

'बेटियों ने किया परेड नेतृत्व',,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

पीएम मोदी ने कहा बीते एक दशक के दौरान एनसीसी में बेटियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। मैं देख रहा था यहां जो परेड हुई उसका नेतृत्व भी बेटी ने किया। युवाओं के मुद्दे पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत की डिजिटल क्रांति हो, भारत की स्टार्ट-अप क्रांति हो, इनोवेशन क्रांति हो, इन सबका सबसे बड़ा लाभ युवाओं को ही तो हो रहा है, जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे। आज का भारत भी अपने सभी युवा साथियों को वो प्लेटफॉर्म देने का प्रयास कर रहा है, जो आपके सपने को पूरा कर सके।