UP news
सोशल मीडिया पर धमाल मचाए है सीएम योगी की गोद में बैठी बिल्ली की फोटो, लोग जमकर कर रहे तारीफ

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ जीव-जंतु के प्रति करुणा और स्नेह बरसाने के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पशु प्रेम की तस्वीरें कई बार वायरल हो चुकी हैं। गोसेवक के रुप में ख्याति पाने वाले सीएम योगी आदित्यनात अन्य पशुओं पर भी अपना भरपूर प्यार लुटाते हैं।

इसकी झलक शनिवार को एक बार फिर से देखने को मिली। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। इसी बीच एक बिल्ली उनकी गोद में आकर बैठ गई। सीएम भी उसके उस अंदाज पर मुस्कुराने लगे।
