यूपी क्राइम न्यूज
यूपी श्रावस्ती : सावधान! कभी PM योजना तो कभी मोबाइल के जरिए बनाते हैं शिकार, 4 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,,एसपी प्राची सिंह,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, लखनऊ),।श्रावस्ती में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए लेडी सिंघम कहीं जानेवाली प्राचीसिंह ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
प्राची सिंह को एसपी पद पर सिर्फ 4 से 5 दिन कमान संभाले हुए हैं, लेकिन उन्होंने साइबर क्राइम को जड़ से खत्म करने की बात कही थी, जिसको देखते हुए उन्होंने चार करोड़ की ठगी करने वाले साइबर ठगों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
यूपी के श्रावस्ती मे 15 दिनों से साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहेथे,कहींप्रधानमंत्री योजना के तहत महिलाओं को तो कहीं किसी मोबाइल के ज़रिये लोगों को अपना शिकार बनाते थे। जनपद में 15 दिनों में साइबर ठगों ने 4 करोड़ की ठगी की, जिसको लेकर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग जिलों में छापेमारी की।
क्या है पूरा मामला?
छापेमारी के बाद उन्नाव के रहने वाले रिंकू शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रिंकू के पास से तीन अलग-अलग मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया है.पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि 16 जनवरी 2023 को श्रावस्ती के थाना भिनगा के एक आरक्षी अख्तर आलम हैं, उन्होंने एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने ये बताया था कि एक एप है, जिसका नाम लार्ज टका एप है।
लार्ज टका एप के द्वारा उनको एक लिंक प्राप्त हुआ और उस लिंक के माध्यम से उनसे एक आदमी संपर्क में आया और ओटीपी शेयर करने के लिए कहा, उनके पैन कार्ड और आधार कार्ड को शेयर करने के लिए कहा। जब आरक्षी द्वारा ऐसा किया गया तो उनके खाते से पैसा कम हो गया।
पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि इस तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, और 24 घंटे के अंदर हमारी साइबर टीम और थाना भिनगा पुलिस टीम ने एक आरोपी को अरेस्ट किया,जिसका नाम है रिंकू शर्मा है,जो कि उन्नाव का रहने वाला है, आरोपी के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट से पता चला कि 15 दिनों के अंदर इसने करीब 4 करोड़ की ठगी कई अन्य लोगों से की है, और पैसों को भी इधर से उधर किया है। इसमें हम लोग पूछताछ कर रहे हैं, और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।