Headlines
Loading...
PM मोदी आज गंगा विलास क्रूज को दिखाया हरी झंडी, CM योगी रविदास घाट से आगे कार्यक्रम के लिए हुए रवाना,, दोपहर में जाएंगे गोरखपुर,,,।

PM मोदी आज गंगा विलास क्रूज को दिखाया हरी झंडी, CM योगी रविदास घाट से आगे कार्यक्रम के लिए हुए रवाना,, दोपहर में जाएंगे गोरखपुर,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क (ब्यूरो,ए.के.केसरी),।देश को आज यानी शुक्रवार को 'गंगा विलास क्रूज' के रूप में एक नई सौगात मिलने जा रही है।

Published from Blogger Prime Android App

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविदास घाट पर पहुंच गए हैं।

Published from Blogger Prime Android App

Published from Blogger Prime Android App

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 जनवरी यानी आज 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वाराणसी में गंगा नदी (Ganga River) के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज, ‘एमवी गंगा विलास’ (MV ganga vilas cruise route) को हरी झंडी दिखाया।

Published from Blogger Prime Android App 

और पीएम.मोदी ने ‘टेंट सिटी’ का उद्घाटन किया।

Published from Blogger Prime Android App

Published from Blogger Prime Android App

इसके बाद एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज 32 विदेशी मेहमानों को लेकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होने की तैयारी में है।