पतंग और भक्काटा न्यूज
मैदागिन,चौक,गोदौलिया हो या मोहल्ला अस्सी, हर तरफ उड़ने लगी पतंगें, PM और फिल्म पुष्पा पतंग की मांग,,,।
एजेंसी संक्रांति डेस्क : मकर संक्रांति 15 जनवरी रविवार को मनाई जाएगी।
ठंड में पतंग का बाजार गर्म होने लगा है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी, फिल्म पुष्पा और कार्टून चित्रों वाली पतंग की खासा मांग, औरंगाबाद,दालमंडी,बड़ीबाजार सहित अन्य बाजारों में सजी दुकानों में भीड़ लग रही है।
युवाओं के साथ बच्चे भी ठंड में स्कूल बंद होने से ज्यादातर समय घर में बिता रहे हैं। ऐसे में माता-पिता भी उन्हें पतंग उड़ाने से नहीं रोक पा रहे हैं।
संक्रांति पर पतंगों की मांग से एक बार फिर व्यापार को रफ्तार मिली है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक के कारोबार की उम्मीद है। औरंगाबाद में पतंग कारोबारी संजय ने बताया कि पतंग, मंझा और परेती का अच्छा कारोबार है। वही बड़ी बाजार के नेहाल उद्दीन ने बताया कि बरेली के मंझे व पतंगों की अधिक मांग है। यह पतंग पांच से लेकर 50 रुपये तक बिक रही है। मंझे का एक चरखा 400 से 4000 रुपये तक में बिक रहा है। पठानी टोला के अंसार अहमद बताते हैं कि रात 11:00 बजे तक पतंग मंझा लेने वालों की भीड़ लगी रहती है।
मकर संक्रांति को एक दिन बचा है। सुबह से ही बाजार में खरीदार आ रहे हैं। रात तक दुकानों पर ग्राहकी हो रही है। शहर में कई अस्थायी दुकानें लगाकर भी पतंगे बेची जा रही हैं।
प्लास्टिक की पतंग खरीद रहीं युवतियां,,,,,,,
पतंगबाजी के लिए युवा सबसे ज्यादा उत्साहित हैं। पतंग कारोबारियों ने इस बार बड़ी पतंगे मंगाई हैं। किसी पर नया साल मुबारक लिखा है, तो किसी पर तरह-तरह के आकार बने हुए हैं। पंजाबी गायक और फिल्मों पर आधारित पतंगे भी बाजार में बिक रही हैं। युवतियां चमकीले प्लास्टिक से तैयार पतंग खूब पसंद कर रही हैं।
वैलेंटाइन वीक का होगा अहसास
पतंगों पर कार्टून और पीएम मोदी के साथ इस बार वैलेंटाइन का भी प्रभाव दिख रहा है। कारोबारियों ने वैलेंटाइन थीम पर पतंग मंगवाई है, जिसे देखकरइस वीक के आगाज का अहसास हो जाएगा।