Headlines
Loading...
भारत श्रीलंका के बीच T20सीरीज की शुरुआत आज से मुंबई में मैच प्रारंभ होगा शाम 7:00 बजे, हार्दिक पंड्या की होगी अग्नि परीक्षा,,,।

भारत श्रीलंका के बीच T20सीरीज की शुरुआत आज से मुंबई में मैच प्रारंभ होगा शाम 7:00 बजे, हार्दिक पंड्या की होगी अग्नि परीक्षा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे औरटी20 सीरीज खेला जाना है।

Published from Blogger Prime Android App

टी20 सीरीज का आगाज 2023 जनवरी 3 से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलाजाएगा श्रीलंका के खिलाफटी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं वनडे टीम में रोहित शर्मा की वापसी होगी। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का घरेलू सीरीज में दबदबा रहा है, हालांकि टीम इंडिया एशियाई चैंपियन श्रीलंका को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

Published from Blogger Prime Android App

भारत-श्रीलंका का कब कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत श्रीलंका का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं डिजनी प्लस हॉटस्टारपरइसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं,इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स (फ्री टू एयर) पर भी लाइव देखा जा सकता है।

तीनों टी20 मैच का शेड्यूल टाइमिंग क्या है?

भारत श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा. दूसरा 5 जनवरी को पुणे तीसरा मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

Published from Blogger Prime Android App

तीनों वनडे मैच का शेड्यूल क्या है?

भारत श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता में तीसरा मुकाबले 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। सभी वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

टी20 सीरीज के लिए टीमइंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

वनडे सीरीज के लिए टीमइंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Published from Blogger Prime Android App

साल 2023 में 43 इंटरनेशनल मैच खेलेगी टीम इंडिया,,,,,,,

इस साल भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप के मुकाबलों को छोड़कर कुल 43 इंटरनेशनल मैच खेलेगी जिसमें 18 वनडे, 17 टी20 और 8 टेस्ट मैच शामिल है, एशिया कप इस बार पुराने फॉर्मेट में खेला जाएगा यानी टी20 की जगह अब वह वनडे फॉर्मेट में लौटेगा। पिछले साल 2022 में टीम इंडिया ने कुल 71 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया जिनमें से उसे 46 में जीत मिली जबकि 21 मुकबलों में टीम को हार मिली।