Headlines
Loading...
इंडिया वर्सेस श्रीलंका दूसरा T20 LIVE : हैट्रिक से चूके उमरान मलिक, श्रीलंका के 6 विकेट पर 206 रन,, भारत ने बनाए 8 विकेट पर 190 रन, 16 रन से श्रीलंका मैच जीता,,,।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका दूसरा T20 LIVE : हैट्रिक से चूके उमरान मलिक, श्रीलंका के 6 विकेट पर 206 रन,, भारत ने बनाए 8 विकेट पर 190 रन, 16 रन से श्रीलंका मैच जीता,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। 

Published from Blogger Prime Android App

सीरीज का पहला मैच मुंबई में हुआ जिसे भारत ने शानदार तरीके से अपने नाम किया। दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है।टॉस जीत के भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

पहला ओवर कप्तान हार्दिक पंड्या ने फेंका जिसमें उन्होंने सिर्फ दो रन दिए। दूसरा ओवर फेंकने आए अर्शदीप सिंह ने आते ही कांड कर दिया। अर्शदीप ने एक के बाद एक नो बॉल फेंकी जिसपर फैंस ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

ट्विटर पर Arshdeep Singh से नाराज हुए फैंस,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है।टॉसजीत के भारत के कप्तान हार्दिकपंड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पहला ओवर कप्तान हार्दिक पंड्या खुद डालने आए जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए। 

Published from Blogger Prime Android App

दूसरा ओवर थमाया अर्शदीप सिंह को, अर्शदीप ने शुरू की 4 गेंद तो सटीक फेंकी।लेकिन 5 वीं गेंद फेंकने के लिए वो लाइन और लेंथ भूल से गए अपने ओवर की पाँचवी गेंद फेंकने से पहले वो लगातार तीन नो बाल कर गए । 

Published from Blogger Prime Android App

जिस चक्कर में उनको खूब मार पड़ी और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें आड़े हाथों भी ले लिया।       : देखें ट्वीट्स :

Published from Blogger Prime Android App
Published from Blogger Prime Android App
Published from Blogger Prime Android App
Published from Blogger Prime Android App
Published from Blogger Prime Android App

भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।भारत को सीरीज अपने नाम करने के लिए 207 रन बनाने होंगे। श्रीलंका की ओर से कप्तान शनाका ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। 

Published from Blogger Prime Android App

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 55 रन बनाए। श्रीलंका का पहला विकेट कुशल मेंडिक के रूप में 80 के स्कोर पर गिरा। मेंडिस 31 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। चहल ने उन्हें पवेलियन भेजा। श्रीलंका का दूसरा विकेट भानुका राजपक्षे के रूप में गिरा। उन्होंने उमरान मलिक ने 2 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। अक्षर पटेल ने निसंका को आउट करके श्रीलंका को तीसरा झटका दिया। निसंका 35 गेंद में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पटेल ने इसके बाद डीसिल्वा (3) को भी आउट किया। इसके बाद उमरान मलिक ने एक ही ओवर में अस लंका और हसरंगा को आउट करके श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया।

india vs sri lanka 2nd t20 match live

IND - 206/6 (20)

08:42 PM श्रीलंका ने 206 रन बनाए हैं। 

08:33 PM अर्शदीप सिंह ने मैच की अपनी चौथी नो बॉल फेंकी है। भारत ने इस मैच में अब तक कुल 6 नो-बॉल फेंके हैं। अपने दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह की चौथी गेंद नो-बॉल थी और इस पर शनाका कैच आउट भी हुए थे। लेकिन नो-बॉल के कारण वो क्रीज पर बरकरार हैं। अर्शदीप सिंह ने पांचवीं गेंद पर फिर नो-बॉल डाला है। ये मैच में उनकी पांचवीं नो-बॉल है। 

08:27 PM उमरान मलिक अपने चौथे ओवर में हैट्रिक पर थे, लेकिन श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने इसे मैच का सबसे महंगा ओवर बना दिया। इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगा। उमरान ने एक नो-बॉल भी डाली। 

08:25 PM शिवम मावी को इस मैच में अभी तक विकेट नहीं मिला है और महंगे भी साबित हुए हैं। उन्होंने तीन ओवर में 33 रन लुटाए हैं। 

08:18 PM उमरान मलिक ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर भी विकेट झटका। उन्होंने हसरंगा को क्लीन बोल्ड कर दिया है। वह खाता भी नहीं खोल सके। 

08:16 PMखतरनाक बल्लेबाजी कर रहे चरित असालंका को उमरान मलिक ने पवेलियन भेजकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। असालंका 19 गेंद में ताबड़तोड़ 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

08:08 PM चरिथ असालंका ने युजवेंद्र चहल के ओवर में लगातार गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम के ऊपर से दबाव कम किया है। श्रीलंका ने 15वें ओवर में 16 रन बटोरे। 

08:08 PM श्रीलंका ने 14 ओवर में चार विकेट खोकर 113 रन बना लिए हैं। असालंका और शनाका क्रीज पर हैं। 

08:02 PM श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा 6 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो गए हैं। अक्षर पटेल ने उन्हें हुड्डा के हाथों कैच आउट करवाया।

07:55 PM अक्षरपटेल ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका को आउट करके श्रीलंका को तीसरा झटका दिया है। निसंका 35 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। निसंका का कैच डेब्यू मैच खेल रहे राहुल त्रिपाठी ने लिया। 

07:47 PM उमरान मलिक ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर भानुका राजपक्षे को आउट करके श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। राजपक्षे 3 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए।

07:40 PM कुशल मेंडिस फिफ्टी लगाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। युजवेंद्र चहल ने भारत को पहली सफलता दिलाई। मेंडिस 31 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए।

07:35 PM कुशल मेंडिस ने 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। पारी में वह तीन चौके और चार छक्के लगा चुके हैं।

07:30 PM पावरप्ले में श्रीलंका ने बिना विकेट खोए 55 रन बना लिए हैं। श्रीलंका ने शुरुआती 4 ओवर में ही 47 रन ठोक दिए थे, लेकिन अक्षर और चहल ने पावरप्ले के आखिरी दो ओवर में सिर्फ 7 रन दिए।

07:25 PM श्रीलंकाने 5 ओवर में 49 रन बना लिए हैं। मेंडिस ने 34 रन बना लिए हैं। भारत के लिए अक्षर पटेल ने अभी तक सबसे कम रन खर्च किए हैं। उन्होंने अपने पहले ओवर में दो रन दिए। 

07:20 PM कुशल मेंडिस आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने 13 गेंद में 25 रन बना लिए हैं। हार्दिक ने दूसरे ओवर में 11 रन दिए।

07:11 PM अर्शदीप सिंह ने वापसी पर बेहद खराब शुरुआत की है। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने 19 रन लुटा दिए हैं। अर्शदीप सिंह ने अपने ओवर में तीन नो-बॉल फेंकी है। 

07:07 PM पारी का पहला ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला है। पहले मैच की तरह इस बार फिर हार्दिक ने खुद पहला ओवर करवाने का फैसला करवाया है। इस ओवर में दो रन बने। भारत ने अपनी पारी 207 रनों के लक्ष्य के साथ शुरू की ओपनर बैट्समैन ईशान किशन और शुभ्मन गिल दोनों ही सस्ते में आउट हो गए फिर उसके बाद होम ग्राउंड पर डेब्यू करने आए राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर सके और आउट हो गए। अब कप्तान हार्दिक पांड्या की बारी थी वह भी अपनी कप्तानी की पारी नहीं खेल पाए और आउट होकर चलते बने। 

पांचवें विकेट के रूप में दीपक हुड्डा भी आउट होकर पवेलियन की शोभा बढ़ाने के लिए चले गए अब बारीसूर्यकुमार की थी और उनका साथ देने अक्षर पटेल आए। दोनों ने साथ मिलकर धीरे-धीरे भारत की पारी को सजना सवारना शुरू किया और 10:00 बजे तक 13 ओवरों में 5 विकेट पर 98 रन भारत के स्कूल में सूर्यकुमार 26 बॉल पर 29 अक्षर पटेल 15 बॉल पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

14 वे ओवर में अक्षर पटेल ने 3 छक्के और सूर्य कुमार ने एक छक्कालगाकर कुल 26 रन बटोरे। 

15वें ओवर की शुरुआत में सूर्य कुमार ने छक्का लगाकर और अक्षर पटेल ने छक्का लगाकर 15 रन बटोरे इस प्रकार भारत का स्कोर 15 वे ओवर तक 139 रन पर पांच विकेट रहा। और इसी ओवर में अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर अपने पहले 50 रन पूरे किए। 

16 वे ओवर में 148 रन के स्कोर पर सूर्य कुमार 36 बॉल पर 51 रन बनाकर 6वे विकेट के रूप में चलते बने। अक्षर पटेल का साथ देने शिवम मावी क्रीज पर आए हैं। 

17 वे ओवर में भारत ने 10 रन बनाए इसको 157 पर छह विकेट रहा। 

18 ओवर में शिवम मावी के दो छक्कों की बदौलत भारत ने 17 रन बटोरे इस प्रकार स्कोर 174 रन पर छह विकेट रहा। 

19 ओवर में भारत का स्कोर 186 पर छह विकेट रहा, इस ओवर में में कुल 12 रन आए। 

अब आखरी ओवर में भारत को जीतने के लिए 21 रन चाहिए, लेकिन 20वे ओवर की तीसरी बाल पर अक्षर पटेल 31 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम मावी का साथ देने इमरान मलिक आए। और शिवम मावी8 वे विकेट के रूप में आउट हुए। और इस प्रकार श्रीलंका में दूसरा T20 मैच 16 रनों से जीत कर श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर ला दिया। अब सीरीज का तीसरा आखिरी T20 मैच राजकोट में खेला जाएगा। 

लाइव रिपोर्ट : ए.के. केसरी