Headlines
Loading...
UP: 20 रुपये का ब्रेड पकौड़ा, 500 का नोट देने पर दुकानदार ने की पिटाई, कोर्ट के आदेश पर केस हुआ दर्ज,,,।

UP: 20 रुपये का ब्रेड पकौड़ा, 500 का नोट देने पर दुकानदार ने की पिटाई, कोर्ट के आदेश पर केस हुआ दर्ज,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),।उत्तरप्रदेश के कौशांबी में दुकानदार ने पत्नी और दो साथियों के साथ मिल कर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। 

Published from Blogger Prime Android App

पीड़ित युवक ने थाने में इसकी शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।इसके बाद पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

कोर्ट के आदेश पर दुकानदार दंपति सहित चार लोगों के खिलाफ एससी/एसटी का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.मामला महेवा घाट थाना क्षेत्र के अंधवा गांव का है। यहां के रहने वाले ज्ञान सरोज 13 अगस्त 2021 को पकौड़े की दुकान लगाने वाले वीरेंद्र चौरसिया की दुकान पर गए थे।वहां उन्होंने करीब शाम 7 बजे ब्रेड पकौड़ा खाया। इसके बाद ज्ञान सरोज ने दुकानदार को 500 रुपये का नोट दिया, इस पर दुकानदार ने गाली देते हुए कहा कि छुट्टा 20 रुपये दो।

युवक के घर पर जाकर किया गाली-गलौज और मारपीट,,,,,,,

विरोध करते हुए ज्ञान सरोज ने कहा कि घर से पैसे लाकर देता हूं और वह चला गया। इसके बाद दुकानदार अपनी पत्नी के साथ गांव के ही रहने वाले कुलदीप और गया प्रसाद को लेकर ज्ञान सरोज के घर पर पहुंच गया. ये सभी लोग वहां जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर ज्ञान सरोज के साथ मारपीट की।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप,,,,,,,

इस दौरान बीच-बचाव करने आई ज्ञान की पत्नी को भी मारा-पीटा। जान से मारने की धमकी देते हुए सभी लोग मौके से फरार हो गए। आरोप है कि इसकी तहरीर पीड़ित ने महेवाघाट थाने में दी। मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई, पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद पीड़ित युवक ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर महेवा घाट पुलिस ने एक महिला सहित 4 लोगों पर एससी/एसटी, मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी।

कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज,,,,

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया,महेवाघाट थाना क्षेत्र में एक पकौड़े खानेको लेकर विवाद हुआ था, पकौड़ा खाने के बाद पीड़ित ने दुकानदार को 500रुपये का नोट दिया खुले पैसों को लेकर दोनों में विवाद हो गया। न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इसमें जांच की जा रही है, जो भी साक्ष्य सामने आएंगे,उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी"।