Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana
UP Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana: जानिए- क्या है यूपी की अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, ₹50000 रुपए देंगी सरकार और भी बहुत कुछ

Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार ने कई तरह की जनकल्याण योजनाओं की शुरुआत की है. ऐसी ही एक योजना प्रदेश में अंतरजातीय विवाह करने वाले युवक और युवती को आर्थिक सहायता देने के लिए भी शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत अगर कोई जरनल कैटेगरी का लड़का किसी अनुसूचित जाति की लड़की से शादी करता है तो उसे सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना से अपनी पसंद का जीवनसाथी चुनने वाले जोड़ों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाती है ताकि घर परिवार का समर्थन ना मिलने पर भी जोड़ों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. ऐसे ही युवाओं की दिक्कतों को खत्म करने के लिए यूपी सरकार की तरफ से इस योजना की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़े को सरकार की तरफ से 50000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर फंड के तहत 2.5 लाख रुपए की राशि भी देने का प्रावधान किया गया है. ताकि नई शादी के बाद जोड़े को किसी भी तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
