Headlines
Loading...
UP : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई हस्तियों ने केसरीनाथ के निधन पर जताया शोक,, पंचतत्व में विलीन हो गए केसरी नाथ त्रिपाठी,,,। देखें वीडियो,,,।

UP : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई हस्तियों ने केसरीनाथ के निधन पर जताया शोक,, पंचतत्व में विलीन हो गए केसरी नाथ त्रिपाठी,,,। देखें वीडियो,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो रिपोर्ट),। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पूर्व राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई। 

Published from Blogger Prime Android App

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम बड़े नेताओं ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उनका अंतिम संस्कार रविवार को ही दारागंज गंगा घाट पर किया गया।

Published from Blogger Prime Android App

पूर्व राज्यपाल को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पहुंचे। सीएम ने केशरी नाथ के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम वाराणसी के लिए रवाना हो गए। विधानसभा अध्यक्ष सतीशमहाना केसरीनाथ को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रयाग राज पहुंचे। इसके पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने श्रद्धांजलि दी।

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन हो गया है। शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। रविवार की सुबह उन्होंने घर पर ही अंतिम सांस ली। परिजन आज उनको  लखनऊ पीजीआई ले जाने वाले थे।

Published from Blogger Prime Android App

दो दिन पूर्व ही पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठीको प्रयागराज स्थित एक्यूरा क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल से घर लाया गया था। वहां चिकित्सक उनपर नजर रखे हुए थे। उन्हें ऑक्सीजन के साथ ही पेय पदार्थ भी नली की मदद से दिया जा रहा था।

Published from Blogger Prime Android App

शनिवार को दिक्कत बढ़ने के बाद चिकित्सकों ने लखनऊ ले जाने की सलाह दी थी। परिवार कै सदस्यों ने बताया कि आज उन्हें पीजीआई लखनऊ ले जाने की तैयारी थी। लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया।

Published from Blogger Prime Android App

सपा के पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह ने दी श्रद्धांजलि,,,,,,,

पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए अपूर्णनीय छति हैं, विपरीत विचारधारा की राजनीति के बावजूद हमारे व्यक्तिगत सम्बंध बहुत ही आत्मीय व मधुर थे।

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहुत सालों तक हमलोगों कासाथ था विधानसभा अध्यक्ष रहतें हुए उन्होंने हमेशा मुझे सदन समय दिया हम दोनों हर सुख दुख के साथी रहे हैं।भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवार को इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें।

Published from Blogger Prime Android App

पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह ने केशरीनाथ त्रिपाठी जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही अल्प समय के लिए उत्तर प्रदेश सदन में उनसें कुछ सिखाने को मिला पंडित जी भारतीय संविधान व लोकतांत्रिक विषय ज्ञाता थे।उनके निधन से एक अध्याय का अन्त हो गया।

पूर्व सपा प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने पंडित जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि धीरे धीरे पूर्ण समर्पित ईमानदार राजनीति करनेवाले का आभाव होता जा रहा है अब तो मैनेजमेंट की राजनीति का दौर आ गया जिसमें धनबल हाबी हो गया जो भारतीय लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

सौम्यता के प्रतीक थे केसरीनाथ- धनंजय पंडित,,,,,,, 

केशरी नाथ त्रिपाठी सौम्यता के प्रतीक थे। वे मेरे निवास क्षेत्र यानी शहर दक्षिणी के विधायक भी रहे। यह वही दौर था जब मैं उनके संपर्क में आया। यूं तो कई रोचक किस्सेउनसे हुई मुलाकातों के हैं, लेकिन हर बार उनका यह पूछना कि - 'और नया का लिख रहे हो', मुझे बहुत भाता था। दरअसल वे स्वयं एक बेहतरीन रचनाकार थे। उनकी रुचि यह जानने में रहती थी कि नई पीढ़ी के लोग क्या रच रहे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

कभी कभी भी शिकायती अंदाज में यह कहने से नहीं चूकते कि - 'लग रहा है आजकल मामला सन्नाटे में है, कुछ नया पढ़ने को नहीं मिल रहा है।' जब वे विधान सभा अध्यक्ष हो गए और उनकी व्यस्तता बढ़ गई। उन दिनों हम उनसे मिलने जब भी लखनऊ गए, वे तत्काल मिलने को आतुर हो जाते। एक बार त्रिपाठी जी से हमने शिकायत की कि - बहुत दिन हुआ आप क्षेत्र में आए नहीं, तो वे हंस कर बोले- तुम लोग बुलाए भी तो नहीं।

उनके इसीअंदाज के सभीकायल रहते थे।वे कवि हृदय होने के कारण बहुत ही संवेदनशील नेता थे। हर किसी की सहायता करने, उसे संबल देने और कुछ बेहतर करने को प्रेरित करना उनका प्रिय शगल रहता था। उनका जाना एक और रचनाधर्मी और संवेदनशील राजनीतिज्ञ जाना है, जिनकी इस समय हमें बहुत जरूरत है।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित की।