Headlines
Loading...
वाराणसी : नौकायन के दौरान गुजरात की महिला का हाथ कटा, एम्बुलेंस तक नहीं मिली, जीप में भेजा अस्पताल

वाराणसी : नौकायन के दौरान गुजरात की महिला का हाथ कटा, एम्बुलेंस तक नहीं मिली, जीप में भेजा अस्पताल


Published from Blogger Prime Android App

ब्यूरो। वाराणसी  । नया साल मनाने गुजरात से आई एक महिला बड़े हादसे का शिकार हो गई। नौकायन के दौरान महिला का हाथ कट गया। बनारस के सबसे प्रमुख घाट दशाश्वमेध पर हुए हादसे के बाद भी प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई।


Published from Blogger Prime Android App

हादसे के बाद महिला को गोद में उठाकर किसी तरह सड़क तक लाना पड़ा।जल पुलिस पर एक स्ट्रेचर तो मिला लेकिन न तो दशाश्वमेध पर एम्बुलेंस मिल सकी और न ही गोदौलिया पर व्यवस्था हो सकी। इस दौरान उसके हाथ से लगातार खून बहता रहा और वह चिखती चिल्लाती रही। एम्बुलेंस नहीं मिलने पर किसी तरह स्ट्रेचल सहित महिला को पुलिस की जीप में लादा गया और मंडलीय अस्पताल भेजा गया। 




बताया जाता है कि गुजरात से आए पर्यटकों के दल के साथ यह महिला सुबह काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन करने के बाद नौकायन कर रही थी। नौकायन करने के बाद दशाश्वमेध घाट के पास नाव को किनारे लगाया जा रहा था। इस दौरान महिला का हाथ नाव से बाहर था। बगल से निकली दूसरी नाव भी घाट की तरह बढ़ रही थी। गंगा में नावों के बीच होने वाले स्वाभाविक टकराव के दौरान महिला का हाथ दोनों नावों के बीच में आ गया। 


महिला की चीख से अफरातफरी मच गई। जब तक दोनों नावें एक दूसरे से दूर होतीं महिला के हाथ का थोड़ा सा हिस्सा ही जुड़ा रह गया था। महिला के हाथ की हालत देख उसके साथ आने वाले पर्यटकों में हड़कंप मच गया।