खेल न्यूज
हार्दिक के साथ 'बेईमानी' पर इशान का करारा जवाब, कीवी कप्तान को सिखाया सबक- Video,,देखे,,,।

एजेंसी खेल डेस्क : हैदराबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच शुभमन गिल के यादगार, शानदारऔरऐतिहासिक दोहरे शतक के नाम रहा।

चर्चा में सिर्फ और सिर्फ गिल का दोहरा शतक रहा, हालांकि, गिल के दोहरे शतक से पहले एक विवादित फैसले ने सबको चौंका दिया था, जिसका शिकार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बने थे.इस विवादितफैसले के केंद्र में थर्ड अंपायर के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम थे। उनकी इस हरकत का बदला लिया टीम इंडिया के विकेटकीपर इशान किशन ने। क्या है पूरा मामला, आपको बताते हैं?
बुधवार 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की बैटिंग के दौरान हार्दिक पंड्या के खिलाफ थर्ड अंपायर के फैसले ने हैरान कर दिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाज की बॉल को कट करने की कोशिश में हार्दिक चूक गए थे और स्टंप्स के ऊपर रखी बेल्स हिल गई थीं। हालांकि, कुछ भी स्पष्ट नहीं था और इसलिए थर्ड अंपायर की मदद ली गई।
लैथम की गलती, हार्दिक का नुकसान,,,,,,,

थर्ड अंपायर ने जब अलग-अलग एंगल से रिप्ले देखे, तो किसी में भी साफ नहीं दिखा कि गेंद बेल्स को छूते गुए गुजरी। वहीं कुछ एंगल्स से ऐसा भी दिखा कि गेंद सीधे विकेटकीपर लैैथम के ग्लव्स में गई और फिर उनके ग्लव्स से बेल्स हिलीं। अब हार्दिक न तो अपनी क्रीज से बाहर थे और न ही गेंद बल्ले से लगी थी, यानि न तो वह स्टंप आउट हो सकते थे और न कैच आउट।
इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने सबको चौंकाते हुए इसे बोल्ड करार दे दिया और हार्दिक पंड्या को वापस पवेलियन लौटना पड़ा. इसके कुछ ही देर बाद लैथम ने एक बार फिर ग्लव्स से बेल्स गिरा दी थीं।
इशान ने लैथम को सिखाया सबक,,,,,,,
