Headlines
Loading...
हार्दिक के साथ 'बेईमानी' पर इशान का करारा जवाब, कीवी कप्तान को सिखाया सबक- Video,,देखे,,,।

हार्दिक के साथ 'बेईमानी' पर इशान का करारा जवाब, कीवी कप्तान को सिखाया सबक- Video,,देखे,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : हैदराबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच शुभमन गिल के यादगार, शानदारऔरऐतिहासिक दोहरे शतक के नाम रहा।

Published from Blogger Prime Android App

चर्चा में सिर्फ और सिर्फ गिल का दोहरा शतक रहा, हालांकि, गिल के दोहरे शतक से पहले एक विवादित फैसले ने सबको चौंका दिया था, जिसका शिकार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बने थे.इस विवादितफैसले के केंद्र में थर्ड अंपायर के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम थे। उनकी इस हरकत का बदला लिया टीम इंडिया के विकेटकीपर इशान किशन ने। क्या है पूरा मामला, आपको बताते हैं?

बुधवार 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की बैटिंग के दौरान हार्दिक पंड्या के खिलाफ थर्ड अंपायर के फैसले ने हैरान कर दिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाज की बॉल को कट करने की कोशिश में हार्दिक चूक गए थे और स्टंप्स के ऊपर रखी बेल्स हिल गई थीं। हालांकि, कुछ भी स्पष्ट नहीं था और इसलिए थर्ड अंपायर की मदद ली गई।

लैथम की गलती, हार्दिक का नुकसान,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

थर्ड अंपायर ने जब अलग-अलग एंगल से रिप्ले देखे, तो किसी में भी साफ नहीं दिखा कि गेंद बेल्स को छूते गुए गुजरी। वहीं कुछ एंगल्स से ऐसा भी दिखा कि गेंद सीधे विकेटकीपर लैैथम के ग्लव्स में गई और फिर उनके ग्लव्स से बेल्स हिलीं। अब हार्दिक न तो अपनी क्रीज से बाहर थे और न ही गेंद बल्ले से लगी थी, यानि न तो वह स्टंप आउट हो सकते थे और न कैच आउट।

इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने सबको चौंकाते हुए इसे बोल्ड करार दे दिया और हार्दिक पंड्या को वापस पवेलियन लौटना पड़ा. इसके कुछ ही देर बाद लैथम ने एक बार फिर ग्लव्स से बेल्स गिरा दी थीं।

इशान ने लैथम को सिखाया सबक,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

अब लैथम ने ये जानबूझकर किया या दोनों बार उनसे ये गलती हुईं, इसका जवाब तो लैथम ही दे सकते हैं। टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को जरूर ये सब रास नहीं आया और उन्होंने लैथम को सबक सिखाने की ठानी। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान जब लैथम क्रीज पर आए, तो उनके खिलाफ इशान ने यही तरीका अपनाया।

कुलदीप यादव की एक गेंद पर लैथम ने बैकफुट पर जाकर डिफेंड किया और तुरंत उनकी बेल्स गिर गईं। भारतीय टीम अपील करने लगी और अंपायर को थर्ड अंपायर का सहारा लेना पड़ा। रिप्ले में दिखा कि लैथम हिट विकेट नहीं थे, बल्कि इशान ने बेल्स गिराई थीं। रिप्ले सामने आने के बाद लैथम अपनी नाखुशी में सिर हिलाते दिखे, लेकिन इशान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और वह लैथम की ओर देखकर हंसने लगे, जाहिर तौर पर इशान ने ये सब सिर्फ लैथम पर तंज कसने के लिए किया था, जिसमें वह सफल हुए।Published from Blogger Prime Android App