अजब-गजब खोज न्यूज़
अजब गजब खोज न्यूज़ : 102 बच्चे, 578 पोते-पोतियां, नाम तक नहीं रहता याद, 68 साल का शख्स बोला- बस अब और नही,,,।
एजेंसी अजब गजब खोज न्यूज़।68 साल की उम्र में 102 बच्चे, है ना हैरान करने वाली बात, क्या आप कभी सोच सकते हैं कि एक व्यक्ति 100 से भी अधिक बच्चे पैदा कर सकता है, शायद नहीं। चौंकाने वाली इस सत्य घटना के मुख्य किरदार हैं युगांडा के एक किसान "मूसा हसाह्या"।
अब तक 102 बच्चे पैदा कर इन्होंने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इनके इस कारनामे से पूरी दुनिया हैरान है। हालांकि अब मूसा की सबसे बड़ी दिक्कत बच्चों के नाम याद रखना हो गई है। वहीं अब मूसा का कहना है कि बहुत हो चुका अब और बच्चे नहीं।
दरअसल पूर्वी युगांडा बुटालेजा जिला के गांव बुगासिया के मूसा हसह्या कसेरा अपने परिवार की वजह से पूरी दुनिया में फेमस हैं। मूसा के 102 बच्चे हैं. हालांकि ये बच्चे सिर्फ एक मां से नहीं हैं, बल्कि मूसा ने 12 शादियां की हैं।
अब और बच्चे नहीं : मूसा,,,,,,,
वहीं फिलहाल 12 बीवियों से 102 बच्चों के अलावा 68 साल के मूसा के 578 पोते-पोतियां भी हैं। वहीं अब अपने इतने बड़े परिवार को देखकर खुद मूसा भी परेशान हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब और बच्चे नहीं, बहुत हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मूसा को अपने बड़े परिवार की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जरूरतों को पूरा करने में हो जाता है असमर्थ,,,,,,,
मूसा ने कहा कि शुरुआत में उन्हें सबकुछ मजाक लगता था, धीरे-धीरे उन्हें अहसास होने लगा कि वह बहुत बड़ी परेशानी में फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन मेरा स्वास्थ्य खराब होने लगा। इतना ही नहीं सिर्फ दो एकड़ की जमीन मेरे बड़े परिवार के लिए कम पड़ गई। मूसा ने कहा कि मेरी दो पत्नियों ने मुझे छोड़ दिया, क्योंकि मैं उनके और बच्चों के कपड़े और शिक्षा की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ था।
पर्यटकों को आकर्षित करता है ये परिवार,,,,,,,
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मूसा फिलहाल बेरोजगार हैं, हालांकि वह पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं। मूसा ने कहा कि अब हमने परिवार न बढ़ाने का फैसला कर लिया है, इसके लिए उनकी पत्नियां गर्भनिरोधक का इस्तेमाल कर रही हैं। बता दें कि मूसा की मदद के लिए प्रशासन को भी अब संसाधन मुहैया कराने में मुश्किलें आ रही हैं। इनके बच्चे एक बड़े से जर्जर मकान में रहते हैं। हालात ऐसे हैं कि मकान की छत गिरने के कगार पर है, नालियों में जंग लगी है. इसके अलावा करीब दो दर्जन घास-फूस की झोपड़ियां हैं।
1972 में हुई थी पहली शादी,,,,,,,
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मूसा की पहली शादी 1972 में हुई थी, उस दौरान उनकी और पत्नी की उम्र महज 17 साल थी। शादी के एक साल बाद उनकी पहली बेटी सैंड्रा नबवायर पैदा हुई थी, मूसा ने बताया कि परिवार को बड़ा करने के लिए उनके भाई, रिश्तेदार और दोस्तों ने उन्हें ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी। बता दें कि युगांडा में बाल विवाह पर साल 1995 में बैन लगा था, यहां पर कई शादियां करने का रिवाज है, क्योंकि कुछ धार्मिक परंपराओं में इसे मान्यता दी गई है।
10 से 50 साल तक के बीच 102 बच्चों की उम्र,,,,,,,
बता दें कि मूसा के 102 बच्चों की उम्र 10 से 50 साल तक के बीच है, वहीं उनकी सबसे छोटी पत्नी की उम्र 35 साल है। मूसा को सिर्फ अपने पहले और आखिरी बच्चे का नाम याद है। बाकी बच्चों को बुलाने के लिए वह नोटबुक में लिखे नामों का सहारा लेते हैं, बच्चों की मां उन्हें पहचानने में मदद करती हैं, इतना ही नहीं परिवार में अगर कोई विवाद होता है तो उसे सुलझाने के लिए हर महीने एक बैठक की जाती है।