यूपी न्यूज
बनारस से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस डम्पर से टकराई, 14 घायल, दो गंभीर,,,।
एजेंसी डेस्क : (एमपी,ब्यूरो)।एमपी के रीवा स्थित मनगवां में आज सुबह 5 बजे के लगभग वक्त चीख पुकार मच गई। जब बनारस से श्रद्धालुओं को लेकर बेंगलुरु जा रही बस सड़क के किनारे खड़े डम्पर से टकरा गई। डम्पर से टकराने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बस में सवार 49 यात्रियों में 14 को चोटें आई है, जिसमें दो यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है।
दुर्घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने घायलों को उपचार के लिए रीवा के शासकीय अस्पताल रवाना किया। जहां पर दो घायलों की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बनारस यूपी में काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन कर श्रद्धालु बस क्रमांक के ए 51 डी 9359 का चालक बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ। जो रीवा, जबलपुर व नागपुर होते हुए बेंगलुरु पहुंचता। लेकिन बस चालक आज सुबह 5 बजे के लगभग रीवा के मनगवां से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान हनुमना की ओर से आई बस को साइड दिया और आगे जाकर एक डम्पर से टकरा गया। डम्पर से टकराकर बस के परखच्चे उड़े गए, वहीं बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार घायलों को उतारकर एम्बुलेंस की मदद से रीवा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सभी घायलों का उपचार किया गया, जिसमें दो की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है।
हादसे की खबर मिलते ही एसपी, कलेक्टर मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होने बेंगलुरु के ट्रेवल एजेंट से बात चीत कर सभी को दूसरी बस से उनके घर के लिए रवाना किया है। हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को किनारे किया, इसके बाद ही यातायात शुरु हो सका।