Headlines
Loading...
उत्तर प्रदेश:लखनऊ :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 17 जनवरी का कार्यक्रम, डिटेल में देखें,,,।

उत्तर प्रदेश:लखनऊ :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 17 जनवरी का कार्यक्रम, डिटेल में देखें,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क :: (लखनऊ, ब्यूरो)। लखनऊ सहयोगी पवन श्रीवास्तव के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 17 फरवरी का कार्यक्रम इस प्रकार है।

Published from Blogger Prime Android App

●सुबह 10 बजे- प्रदेश के चीनी उद्योग के 120 वर्ष पूर्ण कर लेने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम/-इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा।

●11 बजे- प्रादेशिक शाक-भाजी,फल,एवं पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ/-राजभवन में करेंगे।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जनपद बांदा आगमन दोपहर लगभग 12.45 बजे*।

●मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1 बजे- महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

●मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.40 बजे- महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमा का अनावरण- जिला मुख्यालय बांदा पर करेंगे।

●मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2.35 बजे से 3.35 तक- कालिंजर महोत्सव में भाग लेंगे एवं जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

●मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 3.35 से 4.05 तक-जनप्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे।