यूपी न्यूज
यूपी,,लखनऊ::रेंज के 194 युवा बने प्रशिक्षु दरोगा, मिला नियुक्तिपत्र,,,।

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।दरोगा और उसके समकक्ष पदों के लिए चयनित रेंज के जिलों के 194 युवाओं को रविवार को नियुक्तिपत्र सौंपे गए। इस दौरान पुलिस लाइन में आयोजित कार्य क्रम में लखनऊ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
पुलिस लाइन के रविंद्रालय सभा गार में इस कार्यक्रम काआयोजन किया गया। बरेली रेंज के कुल 194 युवाओं का दरोगा, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पद पर चयन हुआ था, जिनमें से पांच युवाओं को नियुक्तिपत्र देने के लिए लखनऊ बुलाया गया था।
इनमें से 189 को रविवार को पुलिस लाइन में नियुक्तिपत्र सौंपे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी पीसी मीना रहे। इसके अलावा आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी अखिलेश चौरसिया, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एएसपी चंद्रकांत मीना समेत अन्य अफसर कार्यक्रम में मौजूद रहे।
संचालन सीओ श्वेता यादव ने किया और व्यवस्था प्रबंधन आरआई नरोत्तम सिंह ने किया।